जरा हटके। जींस मौजूदा समय में सबसे ज्यादा पॉपुलर आउटफिट्स है, इसे दुनियाभर में हर एज कैटेगरी के लोग पसंद करते हैं और इसे ही पहनना पसंद करते हैं। क्वॉलिटी के हिसाब से इसकी कीमत की रेंज होती है, लेकिन कोई एक जोड़ी जींस करीब 63 लाख रुपये में खरीदे, क्या आप ये कल्पना कर सकते हैं।
सुनकर आपको थोड़ा अजीब जरूर लगेगा, लेकिन यह सच है। 1 अक्टूबर को न्यू मैक्सिको में एक नीलामी में एक व्यक्ति ने वर्ष 1880 की एक जोड़ी जींस खरीदी है। यह जींस लिवाइस कंपनी की है, इसे खरीदने वाले ने इसके लिए 76,000 डॉलर यानी करीब 63 लाख रुपये का भुगतान किया है।
जानकारी के मुताबिक इस जींस को खरीदने वाले शख्स का नाम काइल हाउपर्ट है। 23 वर्ष का यह युवक सैन डिएगो, कैलिफोर्निया का रहने वाला है और विंटेज कपड़ों का डीलर है। काइल ने जितने रुपये देकर जींस खरीदी है, वह विंटेज जींस के लिए चुकाई गई अब तक की सबसे ज्यादा कीमत है। यह एक जोड़ी जींस अमेरिका में मौजूद निर्जन खदान से 1880 के दशक में दबी मिली थीं।