कारोबार। मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार गुरु नानक जयंती के मौके पर बंद रहेंगे। बाजार में सामान्य कारोबार बुधवार को शुरू होगा। इस वर्ष शेयर बाजार में 13 दिन बाजार बंद थे। इससे पहले सोमवार को भारतीय स्टॉक इंडेक्स सकारात्मक रुझान के साथ कारोबार करते दिखे। डॉलर के मुकाबले रुपया भी मजबूती के साथ कारोबार करता दिखा।
सेंसेक्स सोमवार को 234.79 अंकों की बढ़त के साथ 61,185.15 अंकों पर बंद हुआ। इसमें 0.39 प्रतिशत की बढ़त दिखी। वहीं, निफ्टी 85.65 अंकों की बढ़त के साथ 18202.80 अंकों पर बंद हुआ। निफ्टी में 0.47 अंकों की बढ़त दिखी। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 43 पैसे की मजबूती के साथ 81.92 अंकों पर बंद हुआ।