प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये जगहें…

यात्रा। आजकल हर कपल्स शादी से पहले प्री वेडिंग फोटोशूट करवाना पसंद करते हैं। शादी से पहले प्री-वेडिंग फोटोशूट जीवन का एक खास पल होता है। जीवन को यादगार बनाने के लिए आजकल लगभग हर कपल्स प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाते हैं। कई कपल्स प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में भी पहुंच जाते हैं। आइए जानते हैं प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए दिल्‍ली की बेस्‍ट जगहें-

हुमायूं का मकबरा:-

दिल्ली के फेमस स्मारक में शामिल हुमायूं का मकबरा प्री-वेडिंग शूट के लिए एक बेहतरीन प्‍लेस है। शादी के सीजन में यहां ऐसे कई कपल्स मिल जाएंगे जो फोटोशूट के लिए पहुंचते हैं।

अगर आप होने वाले जीवन साथी के साथ मुग़ल कालीन बैकग्राउंड देना चाहते हैं तो फिर आपको यहां ज़रूर पहुंचा चाहिए। यहां आप अलग-अलग एंगल से खूबसूरत तस्वीर ले सकते हैं। यहां मौजूद बागवानी में भी फोटोशूट करा सकते हैं।

फोटोशूट के लिए चार्ज:- वैसे तो हुमायूं का मकबरा घूमने के लिए 30 रुपये का टिकट लगता है। लेकिन यहां फोटोशूट के लिए लगभग 200-300 रुपये चार्ज देने होते हैं।

लाल किला:-

दिल्ली के सबसे फेमस फोर्ट में शामिल लाल किला प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी फेमस है। यहां देश के लगभग हर कोने से कपल्स फोटोशूट के लिए पहुंचते हैं। लाल किला परिसर के अंदर आप दीवान-ए-आम और दीवान-ए-खास जैसे इमारत के सामने तस्वीरें ले सकते हैं। लाहौरी गेट और दिल्ली गेट के सामने भी प्री-वेडिंग की तस्वीरें बेस्ट आती हैं।

फोटोशूट के लिए चार्ज: रेड फोर्ट में घूमने के लिए 35 रुपये का टिकट लगता है, लेकिन फोटोशूट के लिए आपको अलग से चार्ज देना पड़ सकता है।

लोधी गार्डन:-

प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए लोधी गार्डन भी एक बेस्ट स्थान है। इस गार्डन में अंदर स्थित इमारत फोटोशूट के लिए काफी फेमस है। इस गार्डन में मौजूद फ्लावर गार्डन भी फोटोशूट के लिए बेस्ट स्थान है। लोधी-गार्डन में सिर्फ फोटो ही नहीं बल्कि रोमांटिक वीडियो भी शूट करवा सकते हैं। इस गार्डन में एक तालाब भी मौजूद जहां आप फोटोशूट करवा सकते हैं।

फोटोशूट के लिए चार्ज: प्रवेश के लिए कोई चार्ज नहीं है और फोटोशूट के लिए भी कोई चार्ज नहीं है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *