एस्ट्रोलॉजी। लौंग का ज्योतिष शास्त्र में बहुत ज्यादा महत्व है। ज्योतिष में लौंग के जरिए पूजा-पाठ के अलावा और भी कई उपायों के बारे में बताया गया है, जिन्हें करने से आप अपने जीवन में सुख-समृद्धि ला सकते हैं। पूजा-पाठ से लेकर तमाम धार्मिक कार्य में लौंग का प्रयोग किया जाता है। जो लोग उपाय आदि करने में विश्वास रखते हैं वे इन उपायों को करके देख सकते हैं। मान्यता है कि लौंग से जुड़े उपाय करने से घर में सुख-समृद्धि तो आती ही है। इसके अलावा बिगड़ते काम भी बनने लगते हैं। साथ ही धन आगमन के रास्ते भी खुलते हैं। ऐसे में चलिए आज जानते हैं लौंग से जुड़े कुछ असरकारी उपायों के बारे में…
आर्थिक तंगी दूर करने का उपाय :-
7 लौंग और 7 काली मिर्च को अपने सिर पर से घुमाकर ऐसी जगह फेंक दें जहां कोई आता-जाता न हो। इन लौंग-काली मिर्च को चारों दिशाओं में फेंके और फेंकने के बाद मुड़कर ना देखें। कुछ ही दिन में आर्थिक तंगी दूर होने लगेगी।
कलह दूर करने का उपाय :-
घर में अगर ज्यादा झगड़े होते हैं या परिवार में नकारात्मकता रहती हो तो सुबह देसी कपूर के साथ एक जोड़ी लौंग नियमित जलाना चाहिए। मान्यता है कि इससे नाकारात्मकता दूर होती है।
बीमारियां दूर करने का उपाय :-
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि परिवार का कोई सदस्य हमेशा बीमार रहता है या घर में अक्सर झगड़े हैं, तो तवे पर 6-7 लौंग जलाकर घर के किसी कोने में रख दें। ये उपाय हर 2 से 4 दिन में करते रहें। ऐसा करने से कुछ ही दिन में फर्क नजर आ जाएगा।
धन प्राप्ति के लिए उपाय :-
धन प्राप्ति के लिए रोजाना पूजा करते समय मां लक्ष्मी को गुलाब का फूल और एक जोड़ा लौंग भी अर्पित करें। यदि रोजाना नहीं कर पायें तो ये उपाय कम से कम हर शुक्रवार के दिन अवश्य करें। इससे घर में बरकत बनी रहती है। मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।
किसी भी परेशानी को दूर करने के लिए उपाय :-
मंगलवार के दिन हनुमानजी की मूर्ति या तस्वीर के सामने सरसों के तेल का एक दीपक जलाएं। दीपक में दो लौंग डाल दें। इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें। साथ ही पाठ समाप्त होने के बाद हनुमान जी से अपनी समस्या बताएं। ऐसा करने से आपकी जो भी परेशानी है वो दूर होने लगेगी।