नई दिल्ली। घर में आजकल टीवी, इंडक्शन, फ्रिज जैसे कई सारे इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स की भरमार हो गई है। ये इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स काम को आसान तो बना देते हैं, लेकिन बिजली के बिल की कीमत को भी बढ़ा देते हैं। अब सर्दियों के सीजन में गीजर और हीटर भी यूज में लाए जाते हैं। ये भी अधिक मात्रा में बिजली की खपत करते हैं।
ऐसे में बिजली को सेव करना बेहद जरूरी हो जाता है। आप भी यदि आसान तरीके से बिजली को सेव करने के बारे में जानना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। आपको इस रिपोर्ट में हम एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताएंगे, जो आपके घर की बिजली सेव करेगा और आपके पैसे भी बचाएगा। तो चलिए जानते है…
हम बात कर रहे हैं इलेक्ट्रिसिटी सेवर डिवाइस के बारे में। यह डिवाइस घर के इलेक्ट्रिसिटी मीटर के बगल में आसानी से फिट किया जा सकता है। इसकी मदद से बिजली की काफी बचत की जा सकती है। आपको बता दें कि यह एक इलेक्ट्रिसिटी सेवर डिवाइस है, जिसे आप 500 रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं।
इसकी कीमत अनेजन पर 499 रुपये है। इस डिवाइस को आसानी से इलेक्ट्रिसिटी मीटर के बगल में फिट किया जा सकता है और यह दिखने में भी स्टाइलिश है। यह बिजली के साथ-साथ वोल्टेज फ्लक्चुएशन से होने वाले इलेट्रॉनिक डिवाइसेज नुकसान से भी बचाता है।
इस डिवाइस को घर और ऑफिस में भी लगाया जा सकता है। Wellberg Power Saver इलेक्ट्रिकल पैनल की कैपेसिटी और पावर सर्ज को कूल करने में मदद करता है। यानी यह बिजली मीटर के पावर फैक्टर को ठीक कर देता है, जिससे बिजली की बचत होती है और बिजली से आग लगने जैसे
खतरे को भी रोका जा सकता है। किसी भी घर का आदर्श पावर फैक्टर 0.99 कहा जाता है। पावर फैक्टर कम या ज्यादा होने पर यह डिवाइस उसे वैलेंस कर देता है। सीधे शब्दों में कहें तो आपके बिजली मीटर को यह डिवाइस वैलेंस करता है और इससे बिजली की काफी बचत होती है।