फरवरी में लॉन्च होगा OnePlus का ये फ्लैगशिप फोन

गैजेट्स। OnePlus का फ्लैगशिप फोन OnePlus 11 5G भारत में 7 फरवरी को लॉन्च होने वाला है। अब वनप्लस 11 सीरीज के एक और स्मार्टफोन OnePlus 11R की लॉन्चिंग की खबरें भी आ रही हैं। दरअसल, OnePlus 11R की डिजाइन और स्पेसिफिकेशन की जानकारी लीक हो गई है। दावा किया जा रहा है कि इस फोन को स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 प्रोसेसर से लैस किया जाएगा। फोन के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी और 100 वाट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा।

कीमत :-

OnePlus 11R को OnePlus 10R के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर पेश किया जाएगा। इस फोन को 150W की चार्जिंग के साथ अप्रैल 2022 को लॉन्च किया गया था। यह फोन भारत में दो एडिशन में पेश किया गया था जिनमें एक Endurance एडिशन 150W Super VOOC फास्ट चार्जिंग के साथ आता है, जबकि दूसरा 80W Super VOOC फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। फोन की शुरुआती कीमत 38,999 रुपये रखी गई थी। दावा किया जा रहा है कि नए OnePlus 11R को भी इसी कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन :-  

OnePlus के नए फ्लैगशिप फोन की जानकारी  टिप्स्टर योगेश बरार ने सोशल मीडिया पर जारी की है। टिप्स्टर के मुताबिक फोन का डिजाइन Reno 9 Pro+ और OnePlus 11 पर ही आधारित है। यानी फोन के साथ IR ब्लास्टर और अलर्ट स्लाइडर दिया जा सकता है। लीक्स के मुताबिक, फोन में 120Hz वाली फुल एचडी प्लस 1.5k कर्व्ड एमोलेड PWM डिस्प्ले पैनल मिलेगा। वहीं फोन को स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 प्रोसेसर और LPDDR5 रैम से लैस किया जाएगा। फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा मिलेगा, जो कि ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आएगा। फोन के साथ 5000 एमएएच की बैटरी और 100 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल सकता है।

OnePlus 11 5G :-

OnePlus 11 5G को भारत में 7 फरवरी 2023 को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, भारत से पहले इस फोन को 4 जनवरी 2023 को ही घरेलू मार्केट में पेश किया जा रहा है। OnePlus 11 5G, वनप्लस 10 का अपग्रेडेड वर्जन होने वाला है। लॉन्चिंग से पहले ही फोन की स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी सामने आ गई है। लीक्स के अनुसार, OnePlus 11 5G में 6.7 इंच की कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। OnePlus 11 5G फोन में सबसे लेटेस्ट एंड्रॉयड प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 और 16 जीबी तक रैम के साथ 512 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी। फोन के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। प्राइमरी कैमरा सोनी IMX890 सेंसर के साथ आएगा। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी और 100 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *