नई दिल्ली। जी-20 शिखर सम्मेलन और सीओपी-26 में शामिल होने के लिए पांच दिवसीय दौरे पर विदेश गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत वापस लौटते ही कोरोना टीकाकरण अभियान को लेकर अहम बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने रविवार को जारी बयान में बताया कि तीन नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी उन जिलों के जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे, जिन जिलों में टीकाकरण की रफ्तार बेहत सुस्त है। पीएम की समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। पीएमओ की ओर से जारी बयान में बताया गया कि पीएम की बैठक में उन जिलों का चयन किया गया है, जहां पर कोरोना संक्रमण के खिलाफ टीकाकारण की रफ्तार बेहद सुस्त है और जिले में 50 प्रतिशत से भी कम लोगों को सिर्फ पहली ही खुराक लग पाई है, वहीं दोनों खुराक का भी प्रतिशत कम है। ऐसे सभी जिलों के जिलाधिकारियों से पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करेंगे। पीएम की बैठक के लिए उन जिलों को चयनित कर लिया गया है, जहां टीकाकरण की रफ्तार सुस्त है। पीएमओ ने बताया कि इसके तहत झारखंड, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय व अन्य राज्यों के 40 जिलों को चयनित किया गया है।