फैैशन। शहम जब भी किसी सेलिब्रेटी को देखते हैं। तो उसे लुक को देखकर इंप्रेस हो जाते हैं। सेलिब्रेटी के अच्छे लुक में उनकी केवल खूबसूरती ही शामिल नहीं होती, बल्कि कपड़े और उसके पहनने के ढंग भी शामिल होते हैं। अगर आप हमेशा स्टाइलिश और कूल दिखना चाहते हैं,
तो जरूरी है कि कपड़ों को सही तरीके से मिक्स एंड मैच करके पहनें । क्योंकि प्रिंट, फैब्रिक और उनके कलर का पूरे लुक पर काफी असर पड़ता है। अगर आपने इन्हें सही तरीके से नहीं पहना तो पूरा लुक बेकार हो जाएगा। तो चलिए जानें किस तरह से आप कपड़ों को मिक्स एंड मैच कर सकती हैं-
बैलेंस होना है जरूरी:-
अगर आप कपड़ों को लेयर करना चाहती हैं। चाहे कोई जैकेट हो या फिर श्रग। इसे सही कलर कॉम्बिनेशन के साथ ही पहनें। जैसे कि अगर आप पूरे मोनोक्रोम लुक में हैं। तो इसके साथ ज्यादा कंट्रास्ट कलर पहनने की बजाय आप उसी टोन का श्रग या जैकेट इस्तेमाल कर सकती हैं। ये काफी खूबसूरत दिखता है।
स्किन टोन का रखें ख्याल:-
कपड़ों का चयन करते समय अपनी स्किन टोन का विशेष ध्यान रखना चाहिए। स्किन टोन के हिसाब से ही कपड़ों के रंगो को चुनना चाहिए। जैसे कि आप यलो टोन वाली हैं तो ग्रे, नेवी ब्लू, ग्रीन, एक्वा, एमरॉल्ड और बर्गंडी जैसे शेड्स इस टोन पर खूबसूरत लगते हैं।
वहीं अगर आप डार्क स्किन टोन की हैं तो आप ब्राउन, कोरल, हनी, गोल्ड, एम्बर जैसे शेड्स को चुनें। ये आपको खूबसूरत लुक देंगे। जब भी आप इन कलर्स को मिक्स एंड मैच कर रहे हैं तो कोल़्ड और वॉर्म कलर का बैलेंस बनाएं।
जैसे कि ब्राइट कलर के टॉप्स या फिर कुर्ते को कभी भी ब्लैक बॉटम के साथ पेयर ना करें।
ये काफी अजीब दिखेगा। इसकी बजाय ब्राइट कलर्स को हमेशा न्यूट्रल शेड के बॉटम वियर के साथ पेयर करें। ये आपको बिना किसी एक्स्ट्रा एफर्ट के ही स्टाइलिश लुक देगा।
अगर आप प्रिंट वाले कपड़ों को चुन रही हैं। तो इस बात का ध्यान रखें कि एक जैसे प्रिंट इन दिनों को-आर्ड सेट काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं। वो अच्छे लगते हैं। लेकिन अगर आप कंट्रास्ट लुक चाहती हैं तो दो अलग प्रिटं के कपड़ों को एक साथ मैच ना करें। साथ ही इसमे कलर का भी सही कॉम्बिनेशन बनाकर रखें। तो ही आपको स्टाइलिश लुक मिलेगा।