धर्मशाला। भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच धर्मशाला के स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज में 2-0 से आगे चल रही भारतीय टीम यह मैच जीतकर श्रीलंका का सूपड़ा साफ करना चाहेगी। वहीं श्रीलंका के सामने सम्मान बचाने की चुनौती होगी।
भारत से पहले श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टी-20 सीरीज गंवाई थी, लेकिन आखिरी मैच में जीत दर्ज की थी। पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को 62 रन से हराया था।
वहीं दूसरे मैच में 184 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में भारत ने 17 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली। ऐसे में श्रीलंकाई टीम तीसरे मैच में भारत के सामने चुनौती पेश करना चाहेगी। भारतीय टीम लगातार 11 टी-20 मैच जीत चुकी है और यह मैच जीतने पर रिकॉर्ड 12वीं जीत हासिल कर लेगी।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक सिर्फ दो टीमें ही लगातार 12 टी-20 मैच जीत पाई हैं। अफगानिस्तान और रोमानिया। इनमें से रोमानिया टेस्ट खेलने वाली टीम नहीं है। ऐसे में भारत के पास दूसरी टीम बनने का मौका है, जिसने लगातार 12 टी-20 मैच जीते हों।