नई दिल्ली। देश और विदेश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का प्रभाव ट्रैवल इंडस्ट्री पर भी पड़ने लगा है। एयरलाइन कंपनियों ने कई इंटरनेशनल रूट पर हवाई किराया बढ़ा दिया है। भारत से अमेरिका, ब्रिटेन, यूएई और कनाडा जैसे देशों में जाने के लिए हवाई किराए के दाम दोगुने तक हो गए हैं। नई गाइडलाइंस के मुताबिक यात्रियों को एयरपोर्ट पर 6 घंटे तक इंतजार और करना पड़ सकता है। इंटरनेशनल डेस्टिनेशन की हवाई यात्रा करने वालों की परेशानियां यहीं खत्म नहीं हो रही हैं। ओमिक्रॉन से बचाव के लिए केंद्र सरकार की तरफ से लागू की गई नई गाइडलाइन भी मंगलवार आधी रात से लागू हो गई हैं। इन गाइडलाइंस में तय की गई प्रोसेस के कारण यात्रियों को एयरपोर्ट पर भी 6 घंटों और बिताने पड़ सकते हैं।