टेक्नोलॉजी। Twitter ने एक और नए फीचर का ऐलान कर दिया है। इस नए फीचर का नाम Location Spotlight फीचर है। इसे बिजनेस करने वाले यूजर्स के लिए लाया गया है। इस फीचर का इस्तेमाल प्रोफेशनल अकाउंट वाले ट्विटर यूजर्स कर सकेंगे। Location Spotlight फीचर की सहायता से यूजर्स अपने बिजनेस से जुड़ी जानकारी को ग्राहक के लिए उपलब्ध करा सकेंगे।
बिजनेस यूजर्स के लिए पेश किए गए इस फीचर को जून के शुरुआत में लाया गया था, इसके बाद कई चुनिंदा जगहों पर इसे टेस्टिंग के दौर पर लॉन्च भी किया गया था। अब Twitter के इस Location Spotlight फीचर को ग्लोबली लॉन्च किया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने बिजनेस का पता ,कब से कब तक खुलता है, कॉन्टैक्ट इंफोर्मेशन समेत कई जरूरी चीजें अपने ट्विटर अकाउंट में अटैच कर सकते हैं, जिससे ग्राहक उनसे संपर्क कर सकें।
लोकेशन के लिए गूगल मैप का होगा इस्तेमाल:-
ट्विटर ने 4 अगस्त को इस फीचर को लॉन्च करते हुए कहा-‘अब लोकेशन स्पॉटलाइट फीचर को ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है। अब कोई भी प्रोफेशनल यूजर अपने ट्विटर अकाउंट में लोकेशन स्पॉटलाइट फीचर का इस्तेमाल करके ग्राहक तक अपनी पहुंच बढ़ा सकता है। इस फीचर में एक और बदलाव करते हुए इसको गूगल मैप के साथ जोड़ा गया है, जिससे ग्राहकों को सटीक लोकेशन देखने में मदद मिलेगी।
सबसे पहले यहां हुआ था लॉन्च:-
आपको बता दें कि ट्विटर के लोकेशन स्पॉटलाइट फीचर को सबसे पहले अमेरिका, कनाडा, इंग्लैड और ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च किया गया था। ट्विटर ने अब इस फीचर का विस्तार करते हुए इसको ग्लोबली लॉन्च किया है।