ब्यूटी टिप्स। स्किन केयर में रोज वॉटर का इस्तेमाल काफी कॉमन होता है। रोज वॉटर को त्वचा का नेचुरल टोनर माना जाता है। कई होममेड फेस पैक में भी गुलाब जल का उपयोग किया जाता है। लेकिन क्या आप फिटकरी के साथ गुलाब जल लगाने के फायदे जानते हैं। स्किन केयर में फिटकरी और गुलाब जल का इस्तेमाल करके आप त्वचा की कई दिक्कतों को दूर कर सकते हैं।
गुलाब जल में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। वहीं फिटकरी को भी एंटी-बायोटिक, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्वों का बेहतरीन सोर्स माना जाता है। जिससे त्वचा को ग्लोइंग और प्रॉब्लम फ्री रखा जा सकता है। आइए जानते हैं स्किन पर फिटकरी और गुलाब जल का इस्तेमाल और इसके कुछ फायदों के बारे में-
फिटकरी और गुलाब जल का इस्तेमाल:-
त्वचा पर फिटकरी और गुलाब जल लगाने के लिए ½ चम्मच फिटकरी के पाउडर में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस मिक्सचर को चेहरे पर लगाते हुए सर्कुलर मोशन में मसाज करें। फिर 20-25 मिनट बाद साफ पानी से चेहरा धो लें और टॉवल से पोंछने के बाद फेस पर मॉइश्चराइजर अप्लाई करें। बेहतर नतीजों के लिए हफ्ते में 2-3 बार ये नुस्खा ट्राई करें। आइए जानते हैं इसे लगाने के फायदे-
फेशियल हेयर्स से मिलेगा छुटकारा:-
बॉडी का हार्मोनल बैलेंस बिगड़ने के चलते कुछ लोगों के चेहरे पर ढेर सारे बाल निकल आते हैं। ऐसे में फिटकरी और गुलाब जल का मिक्सचर लगाने से फेशियल हेयर्स कम हो जाते हैं और आपका चेहरा साफ दिखने लगता है।
स्किन टाइटनिंग में मददगार:-
फिटकरी और गुलाब जल लगाने से त्वचा के ओपन पोर्स कम होने लगते हैं। साथ ही इससे आपको चेहरे की झुर्रियों और फाइन लाइन्स से भी छुटकारा मिल सकता है। इसके अलावा स्किन टाइटनिंग के लिए भी इस नुस्खे का इस्तेमाल बेस्ट होता है।
डेड स्किन सेल्स करे दूर:-
फिटकरी और गुलाब जल का मिक्सचर चेहरे के लिए नेचुरल स्क्रबर का काम करता है। जिससे त्वचा के डेड स्किन सेल्स खत्म हो जाते हैं। वहीं फिटकरी और गुलाब जल त्वचा को डीप क्लीन करके स्किन पोर्स में जमा गंदगी को भी निकालने में सहायक होता है।
कील-मुंहासों से पाएं निजात:-
त्वचा के कील-मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए भी फिटकरी और गुलाब जल का इस्तेमाल बेस्ट होता है। इसे लगाने से चेहरे का एक्सट्रा ऑयल कम होने लगता है। जिससे त्वचा के पिंपल और एक्ने भी खत्म हो जाते हैं।
ग्लोइंग त्वचा:-
फिटकरी और गुलाब जल लगाकर आप सनबर्न, पिगमेंटेशन और दाग-धब्बों से भी राहत पा सकते हैं। वहीं इसे लगाने से स्किन टोन भी बेहतर होने लगता है। जिससे आपका चेहरा ग्लोइंग और चमकदार नजर आता है।