टिप्स। ज्यादातर लोगो के दिन की शुरूआत चाय के साथ होती है। हालांकि, चाय पीने के बाद कई बार कप में जिद्दी दाग रह जाते हैं। तमाम नुस्खे आजमाने के बावजूद ये दाग खत्म होने का नाम नहीं लेते हैं। ऐसे में कुछ आसान घरेलू चीजों का इस्तेमाल करके टी सेट को मिनटों में बिल्कुल नए जैसा चमका सकते हैं। तो चलिए जानते हैं चाय के कप को क्लीन करने के टिप्स के बारे में।
सफेद सिरका:
चाय के कप में लगे जिद्दी दागों को साफ करने के लिए आप सफेद सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए किसी बर्तन में सिरका गर्म कर लें। अब चाय के कप को इसमें भिगोकर छोड़ दें। कुछ समय बाद लिक्विड डिशवॉश से धोने पर टी सेट आसानी से चमक जाएगा।
बेकिंग सोडा:
बेकिंग सोडा की मदद से भी टी सेट को आसानी से साफ किया जा सकते हैं। इसके लिए बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को चाय के कप में लगे जिद्दी दाग पर अप्लाई करें। फिर ब्रश या स्पंज से रब करके कप को साफ कर लें।
नमक:
चाय के कप में लगे जिद्दी दाग को मिटाने के लिए नमक का इस्तेमाल भी बेस्ट होता है। ऐसे में नमक के साथ नींबू का रस मिलाकर दाग पर लगाएं और कुछ देर तक रगड़ने के बाद कप को साफ पानी से धो लें।
नींबू:
नींबू की मदद से भी आप चाय के कप में लगा जिद्दी दाग हटा सकते हैं। इसके लिए नींबू को बीच से काटें। अब नींबू पर नमक लगाकर कप के दाग को रगड़ें। इससे कप का दाग आसानी से साफ हो जाएगा।
कॉर्न स्टार्च:
चाय के कप को बेदाग बनाने के लिए आप कॉर्न स्टार्च का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए कॉर्न स्टार्च में सफेद सिरका मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को दाग पर लगाएं और स्पंज से रब करके साफ पानी से धो लें। इससे कप पूरी तरह साफ हो जाएगा।
चाय की पत्ती:
कप में लगा जिद्दी दाग छुड़ाने के लिए चाय पत्ती का इस्तेमाल भी बेस्ट होता है। इसके लिए चाय बनाने के बाद बची हुई चाय पत्ती को साबुन में मिलाकर कप पर स्क्रब करें। इससे कप बिल्कुल नए जैसा चमकने लगेगा।
टूथपेस्ट:
टूथपेस्ट का इस्तेमाल करके आप टी सेट पर लगा दाग हटा सकते हैं। इसके लिए कप में लगे दाग पर टूथपेस्ट लगाएं और कप को ब्रश से रगड़कर साफ पानी से धो लें। इससे कप तुरंत चमक जाएगा।