टेक्नोलॉजी। माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter अकाउंट सस्पेंड करने के लिए जाना जाता है। आए दिन हजारों लोगों के ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होते हैं, हालांकि लोगों के पास अपील का बहुत ही कम मौका होता है, लेकिन अब Twitter इसमें बदलाव करने जा रहा है। Twitter ने बताया है कि अकाउंट सस्पेंड होने वाले यूजर्स अकाउंट को री-स्टोर करने के लिए अब अपील कर सकेंगे।
इसकी शुरुआत 1 फरवरी 2023 से होने जा रही है। इसके अलावा एक और बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अब ट्विटर अकाउंट तभी सस्पेंड होगा जब बार-बार ट्विटर के नियमों और पॉलिसी का उल्लंघन होगा। इनमें किसी खास वर्ग के प्रति हिंसा को बढ़ावा देना, किसी को धमकाना, गैरकानूनी कंटेंट शेयर करना आदि शामिल हैं।
Twitter ने बताया है कि वह पहले के मुकाबले कम ही अकाउंट को सस्पेंड करेगा। नए पॉलिसी के तहत पॉलिसी के उल्लंघन के बाद यूजर्स से ट्वीट को डिलीट करने के लिए कहा जाएगा। आपको याद दिला दें कि दिसंबर 2022 में ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने पॉलिसी को लेकर कई पत्रकारों के अकाउंट सस्पेंड किए थे, हालांकि बाद में उन अकाउंट को री-स्टोर भी कर दिया गया।
कुछ दिन पहले ही एलन मस्क ने बताया है कि ट्विटर ब्लू के सब्सक्राइबर्स को विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे। ट्विटर का 90 फीसदी रेवेन्यू विज्ञापन से ही आता है। एंड्रॉयड के लिए ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन हर महीने 11 डॉलर यानी करीब 900 रुपये है और भारत में यह सेवा फिलहाल शुरू नहीं की गई है, हालांकि कुछ लोग वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) के जरिए ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन ले रहे हैं।