उत्तराखंड बोर्ड: परीक्षा फार्म जमा करने की बढ़ी तिथि
उत्तराखंड। उत्तराखंड में कोविड की वजह से उत्तराखंड बोर्ड की वर्ष 2022 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के आवेदन फार्म जमा करने की तिथि में बदलाव किया गया है। अब तय एवं विलंब शुल्क के साथ पांच अक्टूबर तक फार्म जमा किए जा सकेंगे। शासन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। शिक्षा सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश में कोविड एवं लॉकडाउन की वजह से वर्ष 2021 की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट दो महीने देरी से 31 जुलाई 2021 तक घोषित किया गया। जिसे देखते हुए छात्र हित में उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की वर्ष 2022 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के संस्थागत एवं व्यक्तिगत छात्र-छात्राओं के आवेदन की तिथि में बदलाव किया गया है। आदेश में कहा गया है कि खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 25 सितंबर के बजाय पांच अक्तूबर तक 10वीं और 12वीं के फार्म जमा किए जा सकेंगे। जबकि खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से इन्हें 11 अक्तूबर तक सीईओ कार्यालय में जमा कराया जाएगा। मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय से इन परीक्षा फार्म को उत्तराखंड बोर्ड कार्यालय में 12 अक्तूबर तक जमा कराया जाएगा।