इस शानदार फीचर के साथ V25 Pro भारत में लॉन्च…

टेक्नोलॉजी। स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने अपने नए कैमरा फोन Vivo V25 Pro 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 64 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेटअप और साथ में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही फोन में कलर चेंजिंग बैक पैनल के साथ ब्लैक और सैलिंग ब्लू कलर में पेश किया गया है। फोन में 6.53 इंच की 3डी कर्व्ड स्क्रीन देखने को मिलती है। चलिए फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं।

कीमत :-

फोन को दो कलर ऑप्शन ब्लैक और सैलिंग ब्लू में पेश किया गया है। इसके 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज को 35,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज को 39,999 रुपये है। यह फोन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। फोन की बिक्री 25 अगस्त दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। फोन को आज से ही प्री-बुक भी किया जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन:-

Vivo V25 Pro 5G को कलर चेंजिंग बैक और मेटल फ्रेम के साथ प्रीमियम डिजाइज में लॉन्च किया गया है। फोन में एंड्रॉयड 12 आधारित Funtouch OS 12 मिलता है। Vivo V25 Pro 5G में 6.56 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड 3डी कर्व्ड डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन में Dimensity 1300 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक LPDDR5 रैम और 256 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट भी मिलता है।

कैमरा:-

Vivo V25 Pro 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलता है। कंपनी का दावा है कि फोन से कम लाइट में भी शार्प इमेज क्लिक की जा सकती है। कैमरे में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) और हाइब्रिड इमेज स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट भी मिलता है। वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी:-

Vivo V25 Pro 5G में 4,830mAh की बैटरी मिलती है, जो 66W की फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए Vivo V25 Pro 5G में 5G, 4G, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, और टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *