नई दिल्ली। देश में कोविड-19 के टीकाकरण की सुस्त रफ्तार को गति देने के लिए लकी ड्रॉ की भी योजना बनाई गई है। जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने टीका की दोनों खुराक ले चुके लोगों के लिए साप्ताहिक या मासिक लकी ड्रॉ की योजना तैयार की है। विजेताओं को रसोई का सामान, राशन किट, ट्रैवल पास और नगद ईनाम दिया जा सकता है। इसके जरिये जिन्होंने अब तक टीके की पहली खुराक नहीं ली और जिनका दूसरा टीका अब तक बाकी है, उन्हें टीका लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसके अलावा कार्यस्थल पर टीकाकरण शिविर और दोनों टीका ले चुके कर्मचारियों के लिए ‘फुली वैक्सिनेटेड’ का बैज देने की भी रणनीति बनाई गई है। जल्द ही राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों को इन पहलों को अपनाने की सलाह दी जाएगी। इसके साथ ही जिले और गांव के प्रभावशाली लोगों को टीकाकरण के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने को कहा जाएगा। ऐसे लोगों को सरकार के हर घर दस्तक अभियान का एंबेसडर नियुक्त किया जा सकता है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक देश में 82 फीसदी योग्य आबादी ने टीके की पहली खुराक ले ली है। वहीं, 43 फीसदी ने टीके की दोनों खुराकें ले ली हैं।