जोक्स। पिछले कुछ वर्षो में हम सभी की ज़िंदगी में इतनी भागदौड़ हो गई है कि सेहतमंद रहना भी एक टास्क हो गया है। हमें अपना ख़्याल रखने के लिए भी समय नहीं मिल पाता। ऐसे में अगर आप रोज़ाना हंस लें, तो आपकी सेहत को काफी फायदा हो सकता है। रोज़ हंसने की आदत डाल ली जाए तो कई गंभीर बीमारियों के जोखिम को टाला जा सकता है। इसके अलावा आप मानसिक तौर पर भी फ्रेश महसूस करेंगे। ऐसे में जोक्स यानी चुटकुले आपको कभी भी और कहीं भी हंसा सकते हैं। तो आइए थोड़ा सा हंस लिया जाए। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक हंसने से हमारा इम्यून सिस्टम बेहतर होता है। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे दिल की बीमारियों की संभावना कम होती है। हम शारीरिक तौर पर भी हल्का महसूस करते हैं, जिससे हमारी याददाश्त भी बढ़ जाती है। ऐसे में जोक्स यानी चुटकुले आपको कभी भी और कहीं भी हंसा सकते हैं। तो आइए थोड़ा सा हंस लिया जाए।
1.एक शराबी सड़क पर जा रहा था अचानक फिसलकर वह कीचड़ में गिर गया
उसी वक्त बिजली चमकी तो…
शराबी बोला: हे भगवान! एक तो पहले कीचड़ में गिरा दिया और अब फोटो भी खींच रहे हो।
2.चीकू: खाली पेपर को बार-बार चूम रहा था…
मीकू: यह क्या है?
चीकू: मेरी महबूबा है…!
मीकू: मगर ये तो खाली पेपर है!
चीकू: हां, आजकल बोलचाल बंद है!
3.बिल्लू: हमारे पड़ोसी बड़े खराब हैं।
गोलू: क्यों…क्या हुआ?
बिल्लू: कल रात 3:00 बजे वह हमारे घर का दरवाजा पीटने लगे…
गोलू: रात 3:00 बजे… यह भी कोई बात हुई?
बिल्लू: वही तो शुक्र है कि मैं जगा हुआ था और ढोलक बजाना सीख रहा था…
पत्नी जैसे ही चाय बनाकर लाई।
4.पति: फीकी चाय बनाई है न? डॉक्टर ने मीठी पीने को मना किया है…
पत्नी: अलग-अलग चाय नहीं बनाऊंगी,
लड्डू खाकर पी लेना, फीकी लगेगी
पति बेहोश…
5.टप्पू: सबसे शुद्ध माल अपने कस्टमर को कौन बेचता है?
गप्पू: बिजली विभाग.
टप्पू: वो कैसे?
गप्पू: हाथ लगाकर देख, पता चल जाएगा.
6.टीचर ने साइंस लैब में अपनी जेब से सिक्का निकाला और एसिड में डाला,
फिर बच्चों से पूछा कि ये सिक्का घुल जाएगा या नहीं ?
चंटू: सर, नहीं घुलेगा…!
टीचर: शाबाश, लेकिन तुम्हें कैसे पता?
चंटू: सर अगर एसिड में डालने से सिक्का घुलता, तो आप सिक्का हमसे मांगते, न कि अपनी जेब से निकालते…!