व्हाट्सएप में आ रहा है एक और शानदार अपडेट…
नई दिल्ली। WhatsApp में अब एक और नया अपडेट आ रहा है। नए फीचर की टेस्टिंग बीटा वर्जन पर हो रही है। नए अपडेट के बाद WhatsApp के यूजर्स को मीडिया फाइल भेजने से पहले रिसिपिएंट (प्राप्त करने वाला) को एडिट कर सकेंगे। इससे पहले इस सप्ताह की शुरुआत में व्हाट्सएप ने Novi डिजिटल वॉलेट के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के बाद यूजर्स को एप में ही पैसे भेजने और प्राप्त करने की सुविधा मिली है, हालांकि यह फिलहाल अमेरिका के लिए ही है। वॉलेट के जरिए क्रिप्टोकरेंसी में भी पेमेंट की सुविधा मिली है। व्हाट्सएप के फीचर को ट्रैक करने वाले WABetaInfo ने नए फीचर की जानकारी दी है। एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.21.25.19 पर इस फीचर को देखा गया है। ट्रैकर ने नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें नए मीडिया एडिटर मीनू को देखा जा सकता है। इस पहले WABetaInfo ने व्हाट्सएप के नए लेआउट को लेकर जानकारी दी थी। नए लेआउट को एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.21.25.6 पर देखा गया है, हालांकि यह अपडेट भी सभी के लिए कब जारी होगा, इसकी कोई जानकारी नहीं है। WhatsApp एक और नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिसके रिलीज होने के बाद स्टेटस को वापस लेने का मौका मिलेगा। दरअसल व्हाट्सएप अंडू फीचर ला रहा है जो कि स्टेटस के लिए होगा। WhatsApp के Undo फीचर की टेस्टिंग एंड्रॉयड के बीटा एप पर हो रही है जिसका वर्जन 2.21.22.5 है। अंडू फीचर की मदद से यूजर्स गलती से पोस्ट हुए स्टेटस को डिलीट कर सकेंगे, हालांकि इसके लिए कुछ ही सेकेंड का समय मिलेगा।