गोरखपुर। कोई भी व्यक्ति शादी-विवाह समारोह और घूमने जाने के लिए निजी बस की तरह रोडवेज बसों की भी बुकिंग करा सकेगा। इसके लिए आरएम एवं एआरएम में यात्रा से एक सप्ताह पहले आवेदन करना होगा।
इसके लिए आवेदक को गंतव्य स्थल के अलावा, यात्रियों के नाम पते, बोर्डिंग स्थल, आने का समय सहित कई जानकारियां देनी होंगी। परिवहन निगम के मुताबिक, साधारण बसों की बुकिंग 24 घंटे और 400 किलोमीटर तक के लिए ही होगी। इसके लिए आवेदक को 24,081 रुपये चुकाने होंगे। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, गोरखपुर डिपो महेश चंद्र ने बताया कि 400 किमी से अधिक दूरी होने पर आवेदक को प्रति किमी 25 रुपये अतिरिक्त चुकाने पड़ेंगे।
गोरखपुर डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक महेश चंद्र ने कहा कि परिवहन निगम के बेड़े में बसों की कमी नहीं है, लेकिन चालकों की कमी जरूर है। बुकिंग के साथ ही उस बस के लिए चालक का नाम भी तय कर दिया जाएगा, ताकि बस बुक कराने वाले को किसी तरह की परेशानी न हो।उन्होंने बताया कि बुक करने से पहले बस को बुक करने वाले को दिखाई जाएगी। जिस बस को वह पसंद करता है उसी को बुक किया जाएगा।
लोगों को किफायत में बस की सुविधा मिल सके इसके लिए परिवहन निगम ने 400 किलोमीटर तक के लिए 24,081 रुपये किराया निर्धारित किया है। जबकि इतनी ही दूरी के लिए प्राइवेट बस वाले 30 से 40 हजार रुपये किराया लेते हैं।