टेक्नोलॉजी। मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए नए-नए फीचर्स और अपडेट जारी कर रहा है। अब व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग के दौरान मल्टीटास्किंग को सक्षम बनाने के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर मोड को लेकर आया है। इस नए फीचर की मदद से व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग के दौरान भी अन्य एप का इस्तेमाल किया जा सकेगा। फिलहाल इस फीचर को टेस्ट किया जा रहा है। बता दें कि हाल ही में व्हाट्सएप ने बीटा टेस्टिंग के लिए कॉन्टैक्ट कार्ड शेयर फीचर को जारी किया है।
पिक्चर-इन-पिक्चर मोड :-
व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट्स ने नए फीचर के बारे में जानकारी दी है। वेबसाइट्स के मुताबिक इस फीचर को वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए लाया जा रहा है। पिक्चर-इन-पिक्चर मोड फीचर्स की मदद से यूजर्स वीडियो कॉलिंग करते हुए भी अन्य एप का इस्तेमाल कर सकेंगे। सीधे शब्दों में कहें तो इस फीचर की मदद से यूजर्स वीडियो कॉलिंग के दौरान भी मल्टीटास्किंग कर सकेंगे।
कॉन्टैक्ट कार्ड शेयर फीचर :-
व्हाट्सएप के कॉन्टैक्ट को शेयर करने के फीचर कॉन्टैक्ट कार्ड शेयर को बीटा टेस्टिंग के लिए जारी किया गया है। इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप के इस फीचर की मदद से अब आप अपने व्हाट्सएप विंडोज एप से कॉन्टैक्ट को आसानी से शेयर कर सकते हैं। दरअसल, फिलहाल व्हाट्सएप के मोबाइल एप में ही कॉन्टैक्ट को शेयर करने की सुविधा मिलती है। अब कंपनी इस फीचर को विंडोज एप के लिए भी जारी करने वाली है। इस फीचर की मदद से सामान्य कॉन्टैक्ट की तरह ही आसानी से कॉन्टैक्ट शेयर कर पाएंगे और कॉन्टैक्ट को रिसीव करने वाले यूजर्स भी बिना किसी बदलाव के इसे सेव कर सकेंगे।