Xiaomi जल्‍द लॉन्‍च करेगा नया लैपटॉप और 4K टीवी…

टेक्नोलॉजी। भारत में शाओमी ने अपने नए लैपटॉप Xiaomi NoteBook Pro 120G को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। इस लैपटॉप को 30 अगस्त को लॉन्‍च किया जाएगा। NoteBook Pro 120G के साथ शाओमी Xiaomi Smart TV X सीरीज को भी लॉन्च करने वाला है। NoteBook Pro 120G को शाओमी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर भी रिवील कर दिया है। इस लैपटॉप को Fast. Fluid. Fantastic टैगलाइन के साथ पेश किया गया है।

शाओमी अपने दोनों डिवाइस Xiaomi NoteBook Pro 120G लैपटॉप और Xiaomi Smart TV X सीरीज को 30 अगस्त को लॉन्च करने वाला है। इनकी घोषणा करते हुए शाओमी ने इन दोनों डिवाइस की फोटो भी जारी की है। शाओमी ने पिछले साल ही Mi Notebook Ultra और Mi Notebook Pro लैपटॉप को लॉन्च किया था, जो रेडमी के Redmi Book Pro 15 और Redmi Book Pro 14- के रीब्रांडेड वर्जन थे।

Xiaomi NoteBook Pro  की स्पेसिफिकेशन:-

शाओमी ने Xiaomi NoteBook Pro 120G की स्पेसिफिकेशन की घोषणा नहीं कि है पर RedmiBook Pro को ही भारत में रीब्रांडेड वर्जन के तौर पर पेश किया जा सकता है। जारी फोटो के अनुसार Xiaomi NoteBook Pro 120G को मैकबुक प्रो जैसी डिजाइन और मेटल बॉडी फिनिश में पेश किया जाएगा। इसमें इंटेल का 12th जेन वाला प्रोसेसर और डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकती है।

Xiaomi Smart TV X Series 4K की स्पेसिफिकेशन:-

शाओमी की X टीवी सीरीज को 4K रिजॉल्यूशन के साथ पेश किया जाता रहा है। इस बार भी Xiaomi Smart TV X Series 4K में हाई रिजॉल्यूशन देखने मिल सकता है। साथ ही इस स्मार्ट टीवी को PatchWall 4 UI के साथ पेश किया जाएगा। साथ ही इसमें HDR10+, डोल्बी विजन और डोल्बी ऑडियो का सपोर्ट भी दिया जा सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *