हिमाचल प्रदेश। उत्तराखंड में शीत लहर का प्रकोप जारी है। हल्द्वानी में रविवार को दिनभर कोहरा रहने के बाद शाम को उत्तर पश्चिमी हवाओं ने मौसम को बेहद सर्द रखा। मौसम विभाग ने चेताया कि अभी एक हफ्ते तक पर्वतीय जिलों में इसी तरह की ठंड रहेगी और फरवरी पहले सप्ताह में बारिश, बर्फबारी की भी संभावना रहेगी।
वहीं हिमाचल प्रदेश में बीते चार दिनों से खिल रही धूप के बाद अब फिर से मौसम बिगड़ने जा रहा है। तीन जनवरी को मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड के पंतनगर विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि रविवार को आर्द्रता 83 प्रतिशत रही और 2.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर पश्चिमी हवा की गति रही। फिलहाल दो फरवरी तक ठंड से राहत नहीं है। डॉ. सिंह ने बताया कि मैदानी इलाकों में कोहरा और पहाड़ों में पाला ठंड को बढ़ाएगा।