APJ Abdul Kalam: भारतीय मिसाइल मैन की जयंती आज, पढ़े डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के प्रेरणादायक विचार

Dr. APJ Abdul Kalam:  आज भारत के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइलमैन के रूप में प्रसिद्ध महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनाई जा रही है. उनकी जयंती को विश्व छात्र दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. आज डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम अपनी महान योग्‍यताओं और महान विचारों से दुनियाभर में जानें जाते है. उसकी बातें युवाओं के लिए प्रेरणास्‍त्रोत हैं. उनकी हर बातें कई जेनरेशन के युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्र‍ेरित करती रहेंगी.

यदि हम उनकी बातों को अपने जीवन में अमल करें तो सफलता तो हमारे कदम चूमेगी ही, हम एक बेहतर इंसान भी बन सकेंगे और कभी भी असफलता के कारण हमें निराशा से उभरने में ज्‍यादा वक्‍त भी नहीं लगेगा. तो चलिए जानते है उनकी कही प्रेरणादायक बातों के बारे में…

Dr. APJ Abdul Kalam: अब्दुल कलाम के प्रेरणादायक कोट्स
  • डॉ कलाम छात्रों के लिए कहा था कि ‘इंतजार करने वाले को उतना ही मिलता है, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं.
  • जीवन में सफलता का आनंद तभी है, जब कोई सफलता कठिनाई से प्राप्त की जाती है.
  • जीवन में पहली सफलता के बाद रूकें नहीं, क्योंकि अगर आप दूसरे प्रयास में असफल हो गए तो लोग यही कहेंगे कि आपकी पहली सफलता भाग्य की वजह से मिली थी.
  • सपने तभी सच होते हैं जब हम सपने देखना शुरू करते हैं। सपना, वो नहीं, जो आपने नींद में देखा, सपने तो वो हैं जो आपको नींद ही न आने दे.
  • इंसान के लिए कठिन हालात का होना बहुत जरूरी है, क्योंकि इसके बिना सफलता का आनंद आप नहीं उठा सकते हैं.
  • अगर आपको लगे की आप अकेले हैं, तो सबसे पहले आकाश की तरफ देखें, पूरा ब्रह्माण्ड आपका साथ देने के लिए तैयार है, सिर्फ आपको मेहनत करने की जरूरत है.
  • किसी भी कार्य को पूर्ण करने के लिए इसे अपना लक्ष्य बनाना होगा, और लक्ष्य तभी पूरे होते हैं जब आप उसके प्रति समर्पित होते है.

 इसे भी पढें:- Nobel prize 2024: अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार का ऐलान; डारोन ऐसमोग्लू, साइमन जॉनसन और जेम्स ए. रॉबिन्सन को मिला सम्मान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *