Happy Bhai Dooj Wishes: दीपावली के दो दिन बाद कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि भाई दूज का पर्व बड़ी ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस दिन को भाई-बहन के प्यार और विश्वास के रिश्ते के प्रतीक के रुप में मनाया जाता है. भाई दूज के दिन बहनें अपने भाईयों के माथे पर तिलक लगाती हैं और उनकी आरती करती हैं साथ ही उनके लंबी आयु की कामना करती है. वहीं, यदि आप इस भाई दूज पर अपने भाई के पास जाकर तिलक लगा पाएगी, तो इन आकर्षक वॉलपेपर्स के जरिए भाई को शुभकामना संदेश भेज सकती हैं…
Happy Bhai Dooj Wishes: भाई दूज की शुभकामना संदेश
भाई दूज के इस मौके पर
बहन तुम्हारी हर मुराद हो पूरी,
हर वह चीज हो तुम्हारे पास,
जो तुम्हारे लिए जरूरी हो.
खुशनसीब होती है वो बहन जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में भाई उसके साथ होता है,
लड़ना-झगड़ना फिर मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है.
आरती की थाली मैं सजाऊं,
कुमकुम और अक्षत से तिलक लगाऊं,
तेरे उज्ज्वल भविष्य की कामना करूं,
संकट न आए तुझ पर कभी ऐसी दुआ करूं.
आरती की थाली मैं सजाऊं,
कुमकुम और अक्षत से तिलक लगाऊं,
तेरे उज्ज्वल भविष्य की कामना करूं,
संकट न आए तुझ पर कभी ऐसी दुआ करूं.
फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हजारों में मेरी बहना है.
इसे भी पढें:- इंसान ही नहीं पेड़ पौधों का भी होगा मंगल ग्रह पर जीवन, वैज्ञानिकों ने बनाई योजना