Mumps: गर्मी के मौसम में अक्सर लोगों को कई तरह की समस्याएं होने लगती है. ऐसे ही इस समय राजधानी दिल्ली में लगातार मम्प्स (Mumps) के मामले सामने आ रहे हैं. बीते कुछ दिनों से यह वायरल संक्रमण (Viral Infection) तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रहा है, खासतौर से बच्चों को. दरअसल, दिल्ली में मार्च के महीने से ही मम्प्स के मामलों में तेजी देखी जा रही है.
बता दें कि मम्प्स एक ऐसी वायरल बीमारी है, जो शरीर के किसी भी हिस्से को प्रभावित कर सकता है, हालांकि यह आमतौर पर सलाइवा यानी लार बनाने वाली ग्रंथियों को ही टारगेट करती है, जिन्हें पैरोटिड ग्लैंड कहा जाता है. यह वायरल संक्रमण बच्चों को तेजी से अपना शिकार बना रहा है. ऐसे में जरूरी है कि इससे बचाव किया जाए और इसे समय रहने की पहचान लिया जाए. तो चलिए जानते है मम्प्स के कुद लक्ष्यों और इससे बचाव के तरीको के बारे में…
Mumps: इन लक्षणों से करें मम्प्स की पहचान
मम्प्स के लक्षणों और बचाव को जानना बेहद ही जरूरी है. आप इसकी पहचान कुछ लक्षणों के जरिए कर सकते है. मम्प्स के ये लक्षण आमतौर पर संक्रमित होने के 2 हफ्ते बाद दिखाई देते हैं. इसके कुछ आम लक्षणों में निम्न शामिल हैं-
- बुखार
- सिरदर्द
- कमजोरी
- कान में दर्द
- शरीर में दर्द
- भूख में कमी
- चेहरे के एक या दोनों तरफ सूजन
- सूजन के आसपास, चेहरे, जबड़े और कान के पास दर्द
क्या है Mumps से बचाव के तरीके
- टीका लगवाएं
आपको मम्प्स से बचाव के लिए अपने बच्चों को एमएमआर टीका जरूर लगवाए. बता दें कि एमएमआर का टीका खसरा, मम्प्स और रूबेला से बचाता है. ऐसे में इस वैक्सीन की बच्चों को दो खुराकें दी जाती हैं.
- बीमार होने पर घर पर ही रहें
वहीं, यदि आपको अपने अंदर मम्प्स के कोई लक्षण दिख रहा हो तो आप ये समझ लेना है कि आपको शरीर में संक्रमण फैल चुका है, ऐसे में आपको स्कूल, कॉलेजों या किसी भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना होगा.
- हाथ की सफाई का ध्यान रखें
मम्प्स ही नहीं बल्कि किसी भी वायरल संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आपको साफ-सफाई का खास ख्याल रखना चाहिए. ऐसे में आपको चाहिए कि हाथों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें. इसके लिए नियमित रूप से साबुन और पानी से हाथ धोने की आदत अपनाएं और इस वायरल संक्रमण को फैलने से रोकें.
- अपना चेहरा ढकें
बता दें कि यह वायरल इन्फेक्शन खांसते या छींकते समय मुंह से निकलने वाली ड्रॉपलेट्स से फैल सकता है. ऐसे में इसके फैलने से रोकने के लिए खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को ढक लें.
इसे भी पढ़े:- शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी बना देती है Depression का शिकार, जानिए इससे कैसे पाए निजात