Raksha Bandhan Wishes 2024: रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहनों के प्यार का प्रतीक माना जाता है. इस बहने अपने भाई के कलाई पर राखी बाधंती है और उनसे अपनी रक्षा का वादा लेती हैं. वहीं, भाई भी राखी के बदले में भाई उन्हें तोहफा देते हैं, और इस प्यार के प्रतीक राखी को बडे ही प्यार से संभालकर रखते हैं. भाई-बहन के प्यारभरे रिश्ते को खास बनाने के लिए आप भी इन स्पेशल मैसेज से रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दे सकते हैं. तो चलिए पढ़ते है…
Raksha Bandhan Wishes 2024: रक्षाबंधन का शुभकामना संदेश
चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार
मुबारक हो तुमको राखी का त्योहार
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई
Happy Raksha Bandhan 2024
ये लम्हा कुछ ख़ास है
बहन के हाथों में भाई का हाथ है
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है प्यार
Happy Raksha Bandhan 2024
चंदन का टीका, रेशम का धागा
सावन की सुगंध, बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद, बहना का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार
रक्षाबंधन की बधाई
Happy Raksha Bandhan 2024
कच्चे धागों से बनी डोर है राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी
बहन के प्यार का प्रतीक है राखी
Happy Raksha Bandhan 2024
भाई -बहन के रिश्तों में आए प्यार
कभी न हो बीच कोई तकरार
हर दिन खुशियां रहे बरकरार
दूर बैठे भी हम-तुम मनाएंगे राखी का त्यौहार
Happy Raksha Bandhan 2024
जन्मों का ये बंधन है
स्नेह और विश्वास का
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता
जब बंधता है धागा प्यार का
Happy Raksha Bandhan 2024
सबसे प्यारी मेरी बहना, सुख में दुख में साथ रहना
जीवन की खुशिया है तुमसे, तुम हो तो फिर क्या कहना
Happy Raksha Bandhan 2024
इसे भी पढ़े:-
Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर राशिनुसार इस रंग की बांधें राखी, मिलेगा भाग्य का साथ
Raksha Bandhan 2024: राखी खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, भाई को न बांधे ऐसी राखी