Asia Cup के लिए भारतीय टीम में 17 खिलाड़ियों को मिली जगह, दो ग्रुपों में होगा मैच

team india squad announced for Asia 2023: लंबे समय के इंतजार के बाद आज आखिरकार एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया घोषित हो गई। दरअसल, बीसीसीआई सेलेक्टर्स ने दिल्ली में हुई बैठक के बाद टूर्नामेंट के लिए 17 सदस्यीय टीम घोषित की। साथ ही संजू सैमसन को बैकअप के तौर पर रखा गया है।

आपको बता दें कि एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में बतौर बैटर रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव को जगह मिली है। बतौर विकेटकीपर ईशान किशन और केएल राहुल शामिल किए गए हैं। वहीं, ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पंड्या, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। बतौर स्पिनर कुलदीप यादव में हैं। तेज गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज एशिया कप के लिए टीम में चुने गए हैं। चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर ने वर्ल्ड कप की टीम को लेकर कहा कि 5 सितंबर को लिस्ट देनी है। ऐसे में हमारे पास अभी समय है।

दो ग्रुपों में होगा एशिया कप
एशिया कप मैच में कुल 6 टीमें मैदान में उतर रही हैं। जिसके पहले ग्रुप में भारत, पाकिस्तान और नेपाल हैं जबकि दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान हैं। टीम इंडिया अपने पहले मैच में 2 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी। 4 सितंबर को नेपाल से मुकाबला होना है। हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-4 में जाएंगी। टूर्नामेंट के 4 मुकाबले पाकिस्तान में तो फाइनल सहित 9 मैच श्रीलंका में होने हैं। पीसीबी टूर्नामेंट का आयोजक है, लेकिन बीसीसीआई ने टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था. इस कारण टूर्नामेंट के मुकाबले 2 देशों में कराए जा रहे हैं.

पहले दिन भिड़ेगी पाकिस्तान और नेपाल की टीम
टूर्नामेंट का पहला मैच 30 अगस्त को मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच होना है. सुपर-4 के मुकाबले 6 सितंबर से शुरू होंगे. यहां हर टीम को 3 मैच खेलने हैं. टॉप-2 टीमों के बीच 17 सितंबर को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में फाइनल खेला जाएगा. श्रीलंका की टीम टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है. भारत ने सबसे अधिक 7 बार तो श्रीलंका ने 6 बार एशिया कप के खिताब पर कब्जा किया है. पाकिस्तान की टीम अब तक 2 ही टाइटल जीत सकी है.

एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल ये खिलाड़ी
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव , ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (रिजर्व)।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *