ODI World Cup 2023: आज वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है. जिसका पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच होगा. बता दें कि ये मैच दोपहर 2 बजे करीब शुरू होगा, जिसका टॉस का समय 1:30 मिनट पर तय किया गया है. राउंड रॉबिन स्टेज में 45 मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि तीन मुकाबले नॉकआउट स्टेज के होंगे. यानी कुल 48 मैच खेले जाएंगे. इस महामुकाबले में 19 नवंबर को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा.
कौन-कौन सी टीमें होंगी शामिल
आपको बता दें कि यह वनडे विश्व कप का 13वां संस्करण है. पिछले वनडे विश्व कप की तरह ही इस बार भी 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें मेजबान भारत के अलावा डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड, उपविजेता न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नीदरलैंड भी टूर्नामेंट खेलती दिखेंगी। श्रीलंका और नीदरलैंड ने क्वालिफिकेशन राउंड पार कर अंतिम-10 में जगह बनाई है.
इन 10 टीमों में राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में कुल नौ मैच खेले जाएंगे. यानी लीग स्टेज में कुल 45 मुकाबले होंगे। इसके बाद दो सेमीफाइनल मैच और एक फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. लीग राउंड के 45 में से 39 मुकाबले डे-नाइट होंगे, जबकि छह मैच दिन के रहेंगे.
कहां-कहां खेले जाएंगे ये मुकाबले
टूर्नामेंट के ये सभी मैच भारत के 10 शहरों में खेले जाएंगे. हैदराबाद में तीन मैच, बाकी नौ शहरों यानी अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता में पांच-पांच मुकाबले खेले जाएंगे. हैदराबाद, तिरुअनंतपुरम और गुवाहाटी को वॉर्म अप मैचों का वेन्यू चुना गया था.
किसके-किसके बीच होगा वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला
पहला मैच पांच अक्तूबर (गुरुवार) को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। लीग स्टेज के 45 मुकाबले 12 नवंबर तक खेले जाएंगे। भारत और नीदरलैंड के बीच बेंगलुरु में आखिरी लीग मैच होगा।
सभी टीमों का स्क्वॉड
वर्ल्ड कप के लिए सभी 10 टीमों ने अपना स्क्वॉड का एलान कर दिया है. आपको बता दें कि 28 सितंबर तक स्क्वॉड में सुधार करने की अंतिम तारीख थी. इस दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीमों में एक-एक बदलाव कर स्क्वॉड फाइनल कर दिया.