Sports Trainer: खेल जगत में करियर बनाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका मिला है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने स्पोर्ट्स ट्रेनर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के तहत कुल 379 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. अगर आप खेलों से जुड़ी पृष्ठभूमि रखते हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो यह मौका आपके लिए शानदार साबित हो सकता है.
उम्मीदवार BSSC की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 9 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है. इसलिए इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन करें और किसी भी गलती से बचें.
शैक्षणिक योग्यता
एलिजिबिलिटी के लिए सभी कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं कैंडिडेट्स के पास खेल से जुड़ा सर्टिफिकेट भी होना चाहिए जिसमें PGDSC जैसी डिग्रियां शामिल हैं. इसी के साथ किसी मान्य प्राप्त इंटरनेशनल प्रतियोगिता में देश को रिप्रजेंट करने वाले कैंडिडेट्स या किसी नेशनल चैंपिनशिप में रिप्रजेंट करने वाले कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं.
आयु सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तय की गई है. वहीं, सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष, ओबीसी और सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए 40 वर्ष, और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 42 वर्ष रखी गई है. सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को आयु में छूट भी दी जाएगी.
पदों का विवरण
बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने कुल 379 पदों की घोषणा की है. इनमें सामान्य वर्ग के लिए 152 पद, एससी वर्ग के लिए 61 पद, एसटी वर्ग के लिए 4 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 68 पद, पिछड़ा वर्ग के लिए 45 पद, पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 11 पद, और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 38 पद शामिल हैं. इन पदों के ज़रिए बिहार सरकार राज्य में खेलों के विकास और खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठा रही है.
चयन प्रक्रिया
स्पोर्ट्स ट्रेनर के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार (इंटरव्यू) के माध्यम से किया जाएगा. लिखित परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी, जिसमें सामान्य ज्ञान और खेल से जुड़े विषयों पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा, जो 50 अंकों का होगा. दोनों परीक्षाओं में प्रदर्शन के आधार पर अंतिम चयन सूची तैयार की जाएगी.
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. यह शुल्क ऑनलाइन माध्यम से भरा जा सकता है.
ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाना होगा.
- होम पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा.
- अब रजिस्ट्रेशन करें और फॉर्म भरें.
- सभी डॉक्यूमेंट्स जमा करें और फीस जमा करें.
- अंत में कंफर्म करें और कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें.
इसे भी पढ़ें:-उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 44 IAS और PCS अधिकारियों का तबादला