इटावा। दीपावली से महंगे गैस सिलिंडर से निजात मिलने वाली है। नगर के लाइन पार क्षेत्र सहित जिले के प्रमुख कस्बों और हाईवे किनारे स्थित गांवों में गैस पाइपलाइन का जाल बिछाया जा रहा है। इसके बाद पाइप नेचुरल गैस (पीएनजी) की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। ऐसा होने से लोगों को आर्थिक रूप से भी राहत मिलेगी, क्योंकि पीएनजी की कीमत गैस सिलिंडर से कम होगा। गैस आपूर्ति करने वाली कंपनी ने कनेक्शन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। शहरी क्षेत्र में लाइनपार के प्रमुख मोहल्लों अशोक नगर, भरथना चौराहा, फ्रेंड्स कॉलोनी, विजयनगर, अजीत नगर, यशोदा नगर में पाइप लाइन डालने का काम चल रहा है। इसके अलावा जल्द ही चौगुर्जी और सिविल लाइन में भी पाइपलाइन डाली जाएगी। जिले में टोरेंट गैस कंपनी को पीएनजी सप्लाई करने का अधिकार मिला है। वर्तमान में कंपनी जिले के चुनिंदा पेट्रोल पंपों पर सीएनजी की सप्लाई कर रही है। कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर विवेक सिंह ने बताया कि इटावा के अलावा महेवा, जसवंतनगर, बकेवर और भरथना जैसे कस्बों में भी पाइपलाइन डालने का काम शुरू किया जा चुका है। इन कस्बों में इस साल के अंत तक पीएनजी की आपूर्ति शुरू करा दी जाएगी। कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर अंकित श्रीवास्तव ने बताया कि कंपनी दो तरह की स्कीम चला रही है। पहली एकमुश्त और दूसरी किस्तों (12 बिलों में) में पैसा जमा करने की है। गैस का बिल प्रत्येक दो माह में एक बार आएगा। एकमुश्त स्कीम में 7090 रुपये ग्राहकों को जमा करने होंगे, जो कि कनेक्शन कटने के बाद वापस कर दिए जाएंगे। इस सिक्योरिटी राशि में ग्राहकों के घर में पाइपलाइन, मीटर और गैस का रेग्युलेटर आदि दिया जाएगा। वहीं किश्त में लेने पर हर दो माह में 557 रूपये देने होंगे। अंकित ने बताया कि गैस का अनुमानित दाम 28.30 रुपये प्रति किलो रह सकता है। इस हिसाब से देखा जाए तो 14 किलो के एलपीजी सिलिंडर के मुकाबले यह काफी सस्ता पड़ेगा। अगर परिवार में चार लोग हैं तो दो माह में 200 से 500 रुपये के बीच खर्च आ सकता है। ऑनलाइन बुकिंग के लिए https://domesticregistration.torrentgas.com/allGaPortalOnboardingForm पर क्लिक करके जिले के तौर पर कानपुर देहात को चुनना होगा। इसके बाद यह आवेदन इटावा के लिए मान्य होगा। वहीं ऑफलाइन तरीके से बुकिंग कराने के लिए कंपनी के विजय नगर चौराहे पर स्थित ऑफिस में संपर्क करना होगा। ढाबा, होटल और रेस्टोरेंट संचालक भी पीएनजी कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं। पीएनजी का कनेक्शन लेने के बाद ग्राहकों को एलपीजी सिलिंडर कनेक्शन सरेंडर करना होगा। ऐसे ग्राहक पीएनजी के साथ एलपीजी सिलिंडर का प्रयोग नहीं कर पाएंगे।