रक्षा भूमि को सुरक्षित रखने के लिए छावनी में बाउंड्री पिलर का होगा सर्वे

मेरठ। छावनी क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए नवागत रक्षा संपदा अधिकारी हरेंद्र सिंह ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने सोमवार को बाउंड्री पिलर का निरीक्षण किया। इसके लिए जल्द पिलर को अपने मूल स्थान पर लगाने के आदेश दिए। जिससे रक्षा भूमि को सुरक्षित रखा जा सके। इससे पहले वह बंगलों में रहने वाले लोगों का सत्यापन करने के निर्देश दे चुके हैं। बाउंड्री पिलर के आसपास अतिक्रमण होने पर हटाया जाएगा। अतिक्रमण न हटाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। मेरठ छावनी प्रथम श्रेणी छावनी में शामिल है। यहां का क्षेत्रफल लगभग आठ हजार 892 एकड़ है। छावनी में 111 बाउंड्री पिलर स्थापित हैं। जिसमें 36 ठीक, 13 क्षतिग्रस्त और 19 की मरम्मत की गई। वहीं 38 बाउंड्री पिलर सर्वे के बाद दोबारा से स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए स्टेशन कमांडर को जल्द कार्य शुरू करने के लिए पत्र भेजा जा रहा है। जिससे रक्षा भूमि को सुरक्षित किया जा सके।वहीं कैंट बोर्ड सीईओ से भी इस संबंध में संपर्क किया गया है। वहीं रक्षा संपदा अधिकारी ने कार्यालय से संबंधित कर्मचारियों और अधिकारियों को जल्द सर्वे कर बाउंड्री पिलर को स्थापित करने के लिए मूल स्थान चिन्हित करने के आदेश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान मनीष पाल, अमन, धनेश शर्मा, कपिल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *