Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां कोरुकोंडा मंडल के बुरुगुपुडी गांव के पास एक कार अचानक पुल से फिसलकर नहर में जा गिरी। इस हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार में कुल 10 लोग सवार थे और ये हादसा तेज गति से कार चलाए जाने की वजह से हुई है।
इस हादसे की सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक, सभी छात्र प्राइवेट कॉलेज में इंजीनियर की पढ़ाई करते थे। जो शनिवार देर रात घूमने के लिए निकले थे। वह पूर्वी गोदावरी जिले के कोरुकोंडा मंडल के बुरुगुपुडी गांव के पास पहुंचे, जहां उनकी कार पुल से फिसलकर नहर में गिर गई। कार में सवार तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
इस हादसे में मृतको की पहचान हर्षवर्धन, हेमंत और उदय किरण के रूप में हुई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि कार तेज रफ्तार से चलाई जा रही थी जिसके कारण ये हादसा हुआ है।