Amritsar: पंजाब पुलिस की एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां अमृतसर में एक बड़े जासूसी कांड को पुलिस ने बेनकाब किया है। इस मामले में दो जासूसों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जो पाकिस्तान के लिए काम कर रहे था। आरोप है कि गिरफ्तार किए गए दोनों जासूस भारतीय सेना की गोपनीय जानकारी पाकिस्तान के पास भेज रहे थे। इन दोनों का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से कनेक्शन जुड़ा हुआ माना जा रहा है। दोनों की पहचान पलक शेर मसीह और सुरज मसीह के रूप में हुई है। पकड़े गये आरोपियों ने सेना की छावनियों और एयरबेस की तस्वीरें पाकिस्तान को भेजी हैं।
पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से है संबंध
पंजाब पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी दी है। पंजाब डीजीपी के एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में बताया गया कि, “एक महत्वपूर्ण जासूसी विरोधी अभियान के तहत, अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने 3 मई को दो व्यक्तियों पलक शेर मसीह और सूरज मसीह को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी अमृतसर में सेना छावनी क्षेत्रों और वायु सेना ठिकानों की संवेदनशील जानकारी और तस्वीरें पाकिस्तान को भेज रहे थे। वहीं जांच से पता चला है कि उनके पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से संबंध हैं, जो हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू उर्फ हैप्पी के माध्यम से स्थापित किए गए हैं। इस समय अमृतसर सेंट्रल जेल में हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू को बंद किया गया है।”
महत्वपूर्ण खुलासे होने की उम्मीद
इस मामलें में बताया गया कि, “फिलहाल आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है, और जांच की जा रही है। वहीं जांच किये पर और भी महत्वपूर्ण खुलासे होने की उम्मीद है।” पोस्ट में जानकारी दी गई है कि, “पंजाब पुलिस भारतीय सेना के साथ मजबूती से खड़ी है और राष्ट्रीय हितों की रक्षा के अपने कर्तव्य में अडिग है। हमारे सशस्त्र बलों की सुरक्षा को कमजोर करने के किसी भी प्रयास का दृढ़तापूर्वक और तत्काल जवाब दिया जाएगा।”
इसे भी पढ़ें: उम्मीद की किरण: भारत में बच्चों को गोद लेने की संख्या में शानदार बढ़ोत्तरी, टूटा रिकॉर्ड