Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को पटना के स्थित अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 1 करोड़ 12 लाख से अधिक लाभार्थियों के खातों में पेंशन की राशि डीबीटी के माध्यम से जारी की. इस अवसर पर उन्होंने एक क्लिक के माध्यम से कुल 1247.34 करोड़ की राशि लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर की. प्रत्येक लाभुक को 1100 की बढ़ी हुई पेंशन राशि दी गई है. यह बढ़ी हुई राशि की दूसरी किस्त है.
हर माह की 10 तारीख तक राशि भेजने का निर्देश
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों एवं विधवा महिलाओं को आज 11 सौ रुपये की दर से जुलाई माह की पेंशन की राशि उनके बैंक खाते में भेज दी गई है. हर माह की 10 तारीख को सभी लाभुकों के खाते में पेंशन की राशि भेजने का मैंने पहले ही निर्देश दिया है. समय पर पेंशन की राशि लाभुकों के खाते में पहुंचने से उन्हें सहूलियत होगी.
पेंशन की राशि मे बढ़ोतरी
कोई भी योग्य सामाजिक पेंशनधारी छूटे नहीं इसका विशेष ख्याल रखें, जो भी सामाजिक पेंशनधारी छूटे हुए हैं, उनको भी इसका शीघ्र लाभ दिलाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने जून माह से सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत वृद्धजनों, दिव्यांगजनों एवं विधवा महिलाओं को हर माह मिलने वाली पेंशन की राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रतिमाह कर दी गई है. इस निर्णय के आलोक में 11 जुलाई, 2025 को मेरे जरिए कुल 1 करोड़ 11 लाख लाभुकों को 11 सौ रुपये प्रति लाभुक की दर से जून माह की राशि भी उनके बैंक खाते में सीधे भेज दी गई थी, इस काम में राज्य सरकार के जरिए कुल 1 हजार 2 सौ 27 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई.
छह सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं
राज्य में वर्तमान में छह सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं संचालित हो रही हैं, जिनमें तीन केंद्र सरकार और तीन राज्य सरकार द्वारा चलाई जाती हैं.
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना – 35,62,501 लाभार्थी, 391.98 करोड़ रुपये अंतरित.
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना – 6,35,553 लाभार्थी, 70.17 करोड़ रुपये अंतरित.
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना – 1,10,744 लाभार्थी, 12.18 करोड़ रुपये अंतरित.
- लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना – 8,74,433 लाभार्थी, 97.16 करोड़ रुपये अंतरित.
- बिहार निःशक्तता पेंशन योजना – 9,72,057 लाभार्थी, 107.58 करोड़ रुपये अंतरित.
- मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना – सभी पात्र वृद्धजनों को 1100 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाती है.
इसे भी पढ़ें:-janta darshan: सीएम योगी ने लोगों की सुनी समस्याएं, जमीन कब्जा या दबंगई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का दिया निर्देश