बिहार विधानसभा चुनाव नवंबर में होने की संभावना, दो या तीन चरणों में होगी वोटिंग, देखें डिटेल्स

Bihar: बिहार में जल्द ही चुनावी बिगुल बज सकता है. निर्वाचन आयोग बिहार विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम अक्टूबर में जारी कर सकता है. मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के पूरा होने के बाद, मतदान नवंबर में दो या तीन चरणों में कराए जाने की संभावना है. सूत्रों ने बताया कि चुनाव की घोषणा दुर्गा पूजा और दशहरा के तुरंत बाद, यानी अक्टूबर के पहले या दूसरे सप्ताह में हो सकती है. मतदान नवंबर में संभवतः छठ पूजा के बाद होगा. मतगणना 15 से 20 नवंबर के बीच कराए जाने की उम्मीद है. पूरी चुनाव प्रक्रिया 22 नवंबर की तय समय सीमा से पहले ही पूरी कर ली जाएगी.

90 हजार से अधिक हो सकती है बूथों की संख्या

इस बार राज्य में हर बूथ पर अधिकतम 1200 मतदाताओं की नई सीमा का पहली बार पालन किया जा रहा है. इसी वजह से बूथों की संख्या लगभग 77 हजार से बढ़कर 90 हजार से अधिक हो जाएगी. इसका मतलब है कि करीब 13 हजार नए बूथों के लिए सभी इंतजाम नए सिरे से करने होंगे.

22 नवंबर के पहले पूरी कर ली जाएगी प्रक्रिया

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जो खबर निकलकर आ रही है उसके अनुसार, पूरी चुनावी प्रक्रिया 22 नवंबर की तय समय-सीमा से पहले ही पूरी कर ली जाएगी. दुर्गा पूजा और दशहरा के बाद चुनाव की घोषणा होगी जबकि मतदान की तारीखें छठ पूजा के बाद रखी जाएंगी.

SIR पर सियासी संग्राम

बता दें कि बिहार में गहन मतदाता पुनरीक्षण यानी SIR को लेकर सियासी संग्राम मचा हुआ है. चुनाव आयोग की पहल के विरोध में इंडिया गठबंधन लामबंद हो गया है और केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाया है. इसे लेकर बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने पदयात्रा और रैली भी की है. मकसद बिहार चुनाव से पहले गठबंधन की हवा बनाना है. वहीं, बीजेपी और केंद्र सरकार ने आरोपों को खारिज किया है. उधर चुनाव आयोग ने भी कहा है कि उसका मकसद फर्जी वोटरों को हटाना है. जहां राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर सीधा हमले बोलते हुए केंद्र के साथ साठगांठ का आरोप लगाया है, वहीं आयोग ने राहुल को हलफनामा पेश करने की चुनौती दी.

राजनीतिक पार्टियां पूरी तरह हुईं सक्रिय

राजनीतिक पार्टियों ने पहले ही चुनावी तैयारियों की शुरूआत कर दी है. एनडीए की ओर से सम्मेलन और रणनीति बैठकें आयोजित की जा रही हैं, जबकि इंडिया गठबंधन के नेताओं ने बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ शुरू की थी, ताकि मतदाताओं को अपने पक्ष में किया जा सके. हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री ने दिल्ली में बिहार बीजेपी के नेताओं के साथ बैठक कर आगामी बिहार चुनाव की रणनीति पर चर्चा की थी.

इसे भी पढ़ें-एमपी में बनेगा ‘पीएम मित्र पार्क’, राज्य की अर्थव्यवस्था को मिलेगी गति, तीन लाख  युवाओं को रोजगार के अवसर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *