बिहार में नई सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू, नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद सोमवार को बिहार कैबिनेट की बैठक में विधानसभा भंग करने के प्रस्ताव पर मुहर लग गयी. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी सरकार की अंतिम कैबिनेट बैठक के बाद राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया और साथ ही नई सरकार के गठन का दावा भी पेश कर दिया. बिहार चुनाव रिजल्ट में एनडीए को मिले प्रचंड बहुमत के बाद राज्य में में नई सरकार बनने की प्रक्रिया तेज हो गई है. ऐसे में नई सरकार बनाने के लिए जो औपचारिकता होती है, उसे पूरा किया जा रहा है. कैबिनेट में मुहर लगने लगने के बाद 19 नवंबर को विधानसभा भंग कर दी जाएगी.

सीएम आवास पर मंत्रियों की हुई बैठक

आज मंत्री परिषद की बैठक बुलाते ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई थी. नीतीश कुमार अपने आवास से मंत्री विजय चौधरी और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ निकले. बैठक सचिवालय के कैबिनेट हॉल में हुई, जिसमें कई वरिष्ठ मंत्री मौजूद थे. यह बैठक नीतीश कुमार सरकार की अंतिम बैठक थी, इसलिए इसमें एक धन्यवाद प्रस्ताव भी पारित किया गया. साथ ही कैबिनेट ने सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को राज्यपाल से मिलने और आवश्यक संवैधानिक प्रक्रिया पूरी करने का अधिकार दिया.

गांधी मैदान में होगा शपथ ग्रहण

रिपोर्ट के मुताबिक पटना जिला प्रशासन ने 17 से 20 नवंबर तक गांधी मैदान को आम लोगों के लिए बंद कर दिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि इसी के बीच किसी दिन शपथ ग्रहण हो सकता है. इससे पहले रविवार को पटना में दिनभर मुलाकातों का दौर चलता रहा. बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीएम हाउस में मुलाकात की. इसके बाद जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने सीएम के साथ 3 घंटे लंबी बैठक की.

इसे भी पढ़ें:-यूपी के दो जिलों में पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़, चार कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *