एक्शन मोड में सम्राट चौधरी, माफियाओं की नई लिस्ट हो गई तैयार

Bihar: बिहार में माफिया के खिलाफ सरकार अब सख्त हो गई है. गृह मंत्री बनने के बाद सम्राट चौधरी ने कहा था कि तीन तरह के माफिया होते हैं. इनमें जमीन, शराब और बालू माफिया अहम होते हैं और इनको किसी हालत में नहीं छोड़ा जाएगा. वहीं अब इन माफियाओं पर कार्रवाई भी शुरू हो गई है. बिहार में ज़मीन माफिया और बालू माफियाओं की बाकायदा नई लिस्ट भी तैयार कर ली गई है 

19 माफियाओं की लिस्ट तैयार

बिहार सरकार की विशेष जांच एजेंसी, आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने राज्य में सक्रिय भूमि और बालू माफियाओं के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. ईओयू ने हाल ही में 19 बड़े माफियाओं को चिन्हित किया, जिसके बाद चिह्नित इन माफियाओं की करीब 50 करोड़ रुपये की अवैध संपत्तियों को जब्त करने का प्रस्ताव प्रवर्तन निदेशालय यानी ED को भेजा गया है. इनमें दानापुर से RJD के पूर्व विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव की संपत्ति भी शामिल है. रीतलाल यादव और पिंकू यादव दोनों फिलहाल जेल में बंद हैं. दोनों पर बिल्डर से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है.

अवैध संपत्तियां होंगी कुर्क

लिस्ट के मुताबिक जिन 8 भूमाफियाओं की लिस्ट बनी है, उन सभी की संपत्ति जब्त होगी. इसके अलावा, 11 बालू माफियाओं की संपत्ति भी जब्त होगी. बिहार की आर्थिक अपराध इकाई के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि जांच में ये साफ हुआ है कि इन माफिया ने अवैध तरीकों से संपत्ति अर्जित की है, जिसे जब्त किया जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बालू सिंडिकेट के 11 चेहरों पर ईडी का शिकंजा

जमीन माफियाओं के साथ-साथ ईओयू ने अवैध बालू खनन से अकूत संपत्ति बनाने वाले 11 कारोबारियों की सूची भी ईडी को सौंपी है. इन बालू माफियाओं की कुल 15 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त करने का प्रस्ताव है. राज्य में सोन और गंगा नदी के क्षेत्रों में अवैध खनन के जरिए सरकारी राजस्व को चूना लगाने वाले इन सिंडिकेट सदस्यों की आर्थिक रीढ़ तोड़ने के लिए ईओयू और ईडी अब मिलकर साझा कार्रवाई करेंगे.

इसे भी पढ़ें:-गृहस्थ आश्रम में ईमानदारी से कमाएं अपनी जीविका: पंकज जी महाराज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *