bihar assembly election: दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पर जीत का जश्न, पीएम मोदी ने गमछा लहराकर किया अभिवादन

Bihar assembly election: बिहार चुनाव में एनडीए को स्पष्ट बहुमत के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद हमें देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत के साथ जीत मिली। उन्होंने कहा कि जिस हरियाणा की धरती ने ‘जय जवान, जय किसान’ की भावना को आगे बढ़ाया, उस हरियाणा ने हमें लगातार तीसरी बार सेवा का अवसर दिया।

छत्रपति शिवाजी महाराज, बाबा साहेब अंबेडकर और वीर सावरकर की पुण्य भूमि महाराष्ट्र में हमें प्रचंड जीत मिली। लगातार तीसरी बार महाराष्ट्र में हमें जीत मिली। उन्होंने कहा कि देश की राजधानी में 25 वर्षों बाद हम बहुमत से जीते और आज बिहार में इतनी बड़ी संख्या में जीतकर आए हैं। अगर लोग भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को फिर से चुन रहे हैं तो यह एक जन समर्थक, शासन समर्थक और विकास समर्थक एजेंडे की स्थापना का प्रतीक है।यह भारतीय राजनीति में एक नई नींव का प्रतिनिधित्व करता है।

पीएम मोदी ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव के बाद देश के 6 राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए हैं और इन 6 चुनावों में कांग्रेस एक बार भी 100 सीटों का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। आज के दिन, सिर्फ एक चुनाव में जितने हमारे विधायक चुने गए हैं। कांग्रेस पिछले 6 चुनाव में उतने सीट भी नहीं जीत पाई थी।उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास देश के लिए कोई पॉजिटिव विजन नहीं है। सच्चाई यह है कि आज कांग्रेस मुस्लिम-लीगी माओवादी कांग्रेस यानी एमएमसी, बन गई है। कांग्रेस का पूरा एजेंडा इसी पर चलता है, इसलिए कांग्रेस के भीतर भी अब एक नया धड़ा पैदा हो रहा है, जो इस नकारात्मक राजनीति से असहज है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नामदार जिस रास्ते पर पार्टी को लेकर चल रहे हैं, उसके प्रति घोर निराशा और घोर नाराजगी अंदर ही अंदर पनप रही है। हो सकता है कि आगे कांग्रेस का एक और बड़ा विभाजन संभव हो।पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की जनता ने जो प्रचंड जनादेश दिया है, उसके लिए मैं सभी कार्यकर्ताओं की तरफ से बिहार की जनता का हार्दिक अभिनंदन और धन्यवाद करता हूं।ये नतीजे बताते हैं कि ये सुनामी है। इस सुनामी ने इस बात को स्पष्ट कर दिया है कि बिहार की जनता हो या देश की, सभी को प्रधानमंत्री पर अटूट विश्वास है और प्रदेश को आगे ले जाने के लिए उन्होंने विकास की राजनीति पर मुहर लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *