Bihar Election 2025: PM मोदी 4 दिन में करेंगे 12 रैलियां, जानें कहां से होगी शुरुआत

Bihar Election 2025: छठ पूजा के पावन पर्व से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के रणनीतिक चुनावी दौरे पर उतर रहे हैं. 24 अक्टूबर से उनका 4 दिवसीय दौरा शुरू होगा, जिसकी शुरुआत समस्तीपुर से होगी. इस दौरान वो ताबड़तोड़ 12 रैलियां करेंगे. पीएम मोदी का यह दौरा बिहार विधानसभा चुनाव के लिए NDA कार्यकर्ताओं में जोश फूंकने का काम करेगा. वहीं, दूसरी ओर विपक्षी महागठबंधन में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बीच सीट बंटवारे को लेकर खुली ‘फ्रेंडली फाइट’ तेज हो गई है.

बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के मुताबिक, पार्टी ने कई स्थानों पर रैलियों का प्रस्ताव रखा है, जिनके कार्यक्रम तय कर प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दिए गए हैं. उन्‍होंने बताया कि पीएम मोदी छठ पूजा के दौरान रैलियां नहीं करेंगे, जिससे भक्तों को असुविधा न हो.  

5 साल के लिए ‘डील सील’ करने का प्रयास

पीएम मोदी के अलावा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज नेता लगातार रैलियां करेंगे.  NDA के सूत्रों के मुताबिक, यह दौरा नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार को मजबूत करने और अगले 5 साल के लिए ‘डील सील’ करने का प्रयास है. बता दें कि मोदी के बिहार पहुंचने से पहले ही NDA की पूरी ताकत झोंक दी है.  केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रैलियां शुरू कर दी हैं.

इसे भी पढें:- जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पहुंचे रूस, भारत आएंगे भगवान बुद्ध के अवशेष के साथ


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *