बिहार में दो नाव की टक्कर, दो बच्चियां लापता, राहत अभियान जारी

Bihar News: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां बैरिया ब्लॉक के कोइर पट्टी घाट के पास एक नाव पलट जाने से बड़ी दुर्घटना हो गई. हादसे के समय नाव में 15 लोग सवार थे. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई. स्थानीय गोताखोरों और ग्रामीणों ने नदी से कई लोगों को बचा लिया, लेकिन दो लड़कियां अभी भी  लापता हैं. जानकारी के अनुसार, बैरिया निवासी दियारा क्षेत्र से अपने मवेशियों के लिए चारा काटकर घर लौट रहे थे.

बड़े नाव से छोटी नाव टकराई

दरअसल, बैरिया के स्थानीय लोग अपने घर आ रहे थे. लगभग 15 से ज्यादा महिला व पुरुष एक छोटी नाव पर सवार थे. अंधेरा होने की वजह से दृश्यता बेहद कम थी और इसी दौरान एक बड़े नाव से छोटी नाव टकरा गई, जिससे वह असंतुलित होकर नदी में ही पलट गई. जैसे ही नाव नदी में पलटी चारो तरफ चीख-पुकार मच गई.

दो किशोरियों की हो रही तलाश

नाव पर सवार जितने भी लोग थे, वह नदी में जा गिरे. बड़े नाव और छोटे नाव पर जो भी गोताखोर मौजूद थे. वह किसी तरह कड़ी मशक्कत कर कई महिलाओं और पुरुषों को नदी से बाहर निकाला. हालांकि 17 वर्षीय पुनिता कुमारी (पिता धर्म यादव) और 8 वर्षीय सुगी कुमारी (पिता रमेश यादव) लापता है. स्थानीय गोताखोर और घटनास्थल पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम उनकी तलाश में जुटी है. अंधेरा होने के कारण अभी तक दोनों का कोई अता-पता नहीं चला है. वहीं नाव भी नदी में पूरी तरह से विलीन हो गया है.

लापता बच्चियों के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

स्थानीय लोगों ने बताया कि यात्री पखनाहा डुमरिया के वार्ड संख्या 11 और 8 के रहने वाले थे और सभी अपने घर लौट रहे थे. यह भी कहा गया कि नाव चालक ने कई बार मना करने के बावजूद अतिरिक्त लोगों को बैठने दिया, जिससे हादसा और भी गंभीर हो गया.

हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है. लापता बच्चियों के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि ग्रामीण सदमे में हैं और हादसे को लेकर गहरा आक्रोश भी व्यक्त कर रहे हैं. राहत और बचाव कार्य रातभर जारी रहने की उम्मीद है और सभी की निगाहें अब एसडीआरएफ की खोज पर टिकी हैं.

इसे भी पढ़ें:-दुनियां में कही नहीं भरत जैसा बंधु-प्रेम: दिव्‍य मोरारी बापू    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *