BPSC Teacher Recruitment 2023: देश की सबसे बड़ी शिक्षक भर्ती परीक्षा आज से बिहार में शुरु हो रही है। इस बार शिक्षक भर्ती परीक्षा में कुल 8 लाख 15 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, जिसके लिए बिहार लोक सेवा आयोग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। आपको बता दें कि बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए प्रदेश में 850 केंद्र बनाए गए हैं। ये परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई है। जिसमें पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली दोपहर 3:30 मिनट से 5:30 मिनट होगी।
वहीं, शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए सबसे अधिक केंद्र पटना में बनाए गए है। पटना में 40 केंद्रों पर 50 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं, इस शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा को लेकर खासा अलर्ट है। परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर सीसीटीवी लगाई गई है और केंद्रों के आसपास की परिधी में धारा 144 लागू की गई। वहीं परीक्षा को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर आयोग की कड़ी नजर रहेगी।
बता दें कि इस बार बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का लाइव प्रसारण किया जाएगा। यह पहला ऐसा मौका होगा जब किसी परीक्षा का लाइव प्रसारण होगा। इसके लिए कंट्रोल रूम भी बनया गया है। जानकारी के मुताबिक, प्रश्न पत्र सीधे परीक्षा हॉल में पहुंचेगा और अभ्यर्थियों के सामने ही खोला जाएगा। परीक्षा समाप्ति के बाद ओएमआर सीट सील होगी, जिसकी पूरी प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी भी होगी। परीक्षा समाप्ति के बाद भी अभ्यर्थी बिना अनुमति के बाहर नहीं निकल सकते। अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर ढाई घंटे पहले पहुंचा होगा। क्योंकि, जांच पड़ताल के बाद एक घंटे पहले परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा। बता दें कि इस बार बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में कुल 1 लाख 70 हजार 461 पदों पर बहाली होनी है।