‘बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह स्मृति स्तूप’ का शुभारंभ, श्रद्धा और आकर्षण का बना केंद्र

Patna: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह स्मृति स्तूप’ शुभारंभ कर दिया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, मंत्री विजय चौधरी, विजेन्द्र प्रसाद यादव, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, विधायक सिद्धार्थ पटेल, अवधेश सिंह एवं कई मंत्रियों के अलावा कई देशों से यहां पहुंच रहे बौद्ध धर्मावलंबी मौजूद रहे. स्मारक वैश्विक बौद्ध समुदाय के लिए श्रद्धा और आकर्षण का केंद्र बना.

15 देशों के बौद्ध भिक्षु पहुंचे

कार्यक्रम में चीन, जापान, श्रीलंका, थाईलैंड, नेपाल, तिब्बत, म्यांमार, भूटान, वियतनाम, मलेशिया, लाओस, कंबोडिया, मंगोलिया, बांग्लादेश और इंडोनेशिया जैसे 15 बौद्ध देशों के भिक्षुओं की सहभागिता रही है. यह स्तूप का निर्माण भवन निर्माण विभाग कि ओर से किया गया है. 

सीएम नीतिश कुमार ने क्या कहा?

मुख्यमंत्री ने कहां है कि मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि ‘बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह स्मृति स्तूप’ का मंगलवार को लोकार्पण हो गया है. इस लोकार्पण समारोह में दुनिया भर के करीब 15 देशों के बौद्ध धर्मावलंबी और बौद्ध भिक्षु आकर शामिल हुए यह हम सभी बिहारवासियों के लिए गौरव का क्षण है. मैंने बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-सह-स्मृति स्तूप के निर्माण कार्य का लगातार निरीक्षण किया ताकि निर्माण कार्य विशिष्ट ढंग से जल्द से जल्द पूर्ण हो सके. इस परिसर का स्वरूप पर्यावरणीय दृष्टिकोण से भी काफी अच्छा बनाया गया है ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को सुखद अनुभूति हो.

केवल पत्थरों से इस स्तूप का निर्माण किया गया है

इस स्तूप को 550 करोड़ 48 लाख रुपये की लागत से 72 एकड़ भूमि में पुष्करणी तालाब और मिट्टी के स्तूप के नजदीक विकसित किया गया है. इस स्तूप की कुल ऊंचाई 33.10 मीटर, आंतरिक व्यास 37.80 मीटर तथा बाहरी व्यास 49.80 मीटर है. इसके पहले तल पर भगवान बुद्ध का अस्थि कलश स्थापित किया गया है, जो वर्ष 1958 से 62 के बीच हुई खुदाई के दौरान मिला था. आधुनिक भारत के इतिहास में पहली बार बिहार के वैशाली जिले में केवल पत्थरों से इस स्तूप का निर्माण किया गया है.

इसे भी पढ़ें:-भारतीय जोड़ी ने BWF रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, सात्विक-चिराग फिर बने टॉप टेन स्टार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *