Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में पिछले करीब 40 साल से सक्रिय नक्सली संगठन के खिलाफ साल 2025 सुरक्षाबलों के लिए बेहद सफल रहा. इस साल न केवल बड़ी संख्या में नक्सली मुठभेड़ों में मारे गए, बल्कि कई नक्सली संगठन छोड़कर मुख्यधारा में भी लौटे. सरकार और पुलिस की संयुक्त रणनीति से नक्सलियों की ताकत और विचारधारा दोनों को बड़ा झटका लगा है.
साल 2025 में मुठभेड़ में 256 नक्सली ढेर
बस्तर आईजी के मुताबिक साल 2025 में 256 माओवादी मारे गए है. इन मारे गए नक्सलियों में पोलित ब्यूरो के साथ ही सीसी मेम्बर, DKSZC और DVCM और बड़ी संख्या में ACM और पार्टी मेंबर शामिल है. माओवादी संगठन के केंद्रीय कमेटी मेंबर और पोलित ब्यूरो मिलाकर अलग-अलग मुठभेड़ में कुल 10 माओवादी मारे गए हैं. इसके अलावा पांच सेंट्रल कमेटी मेंबर ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.
आईजी का कहना है कि वर्तमान में माओवादी संगठन में केवल 150 से 200 हथियार बंद माओवादी शेष रह गए हैं. इनमें टॉप माओवादी लीडर पोलित ब्यूरो गणपति, देवजी,मिशीर बेसरा, शामिल है. इसके अलावा सेंट्रल कमेटी मेम्बर में संग्राम और दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी में पापा राव, बारसे देवा, फगनू और गिने-चुने माओवादी लीडर ही बच गए हैं. इन्हें भी पुलिस लगातार सरेंडर करने की अपील कर रही है.
600 से ज्यादा हथियार बरामद
इसके अलावा बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलो में हुए मुठभेड़ में पुलिस ने 664 हथियार बरामद किए हैं, जिसमें 232 ऑटोमेटिक वेपंस शामिल है. साल 2025 में अलग-अलग मुठभेड़ में 23 जवान शहीद हुए हैं. बस्तर संभाग में अलग अलग जिलों में हुए नक्सल हिंसा में 46 आम नागरिक मारे गए हैं. इसमें सबसे ज्यादा पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर नक्सलियों ने हत्या की है. हालांकि, पिछले सालों के मुकाबले इस साल आम नागरिकों की हत्या की संख्या में कमी देखी गई है.
1500 से अधिक नक्सलियों ने किया सरेंडर
बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों में चलाए रहे (पूना मारगेम )पुनर्वासनीति (घर वापस आइये ) अभियान के तहत 1562 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. पिछले 5 सालों के मुकाबले साल 2025 में नक्सलियों की आत्मसमर्पण करने की यह संख्या सबसे ज्यादा है.
इनमें माड़ डिवीजन के साथ ही दरभा डिविजन, इंद्रावती नेशनल पार्क इलाके के नक्सलियों ने हथियार डालकर आत्मसमर्पण किया है. इसके अलावा 884 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. आईजी ने यह भी बताया कि पिछले 2 सालों में अब तक 12 करोड़ रुपये के ईनामी नक्सलियों को जवानो ने अलग अलग मुठभेड़ में मार गिराया है.
इसे भी पढ़ें:-देश के कई राज्यों में कोल्ड डे की चेतावनी, दिल्ली-NCR में बारिश के आसार, जानें नए साल पर कैसा रहेगा मौसम