CM Bhupendrabhai Patel: गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नए मंत्रिमंडल का आज गठन होगा. ऐसे में सुबह साढ़े 11 बजे सभी मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी समारोह में मौजूद होंगे. बता दें कि नए मंत्रिमंडल में कई कई पुराने चेहरों का पत्ता कट सकता है, जबकि कई नए चेहरों को जगह मिल सकती है.
बता दें कि गुजरात में नई कैबिनेट के गठन से एक दिन पहले गुरुवार को सीएम भूपेंद्र पटेल को छोड़कर राज्य के सभी 16 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था. गुजरात मंत्रिमंडल में सीएम पटेल सहित 17 मंत्री थे. जिसमें 8 कैबिनेट स्तर के मंत्री हैं जबकि इतने ही राज्य मंत्री (एमओएस) थे.
कितने नए मंत्री मिल सकते हैं?
वहीं, पार्टी सूत्रों के मुताबिक, लगभग 22 मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी, जिनमें से मौजूदा मंत्रिमंडल के लगभग 6 मंत्रियों को बरकरार रखा जाएगा. बीजेपी अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा गुरुवार शाम गांधीनगर पहुंचे और उन्होंने सीएम पटेल तथा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की.
इसे भी पढें:- अतिशय नम्रता और भावनापूर्ण भक्ति से भक्त के बन जाते है भगवान: दिव्य मोरारी बापू