Gujarat: गुजरात के कच्छ जिले में शुक्रवार (26 दिसंबर) की सुबह सुबह करीब 4.30 बजे भूकंप से धरती हिल गई. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, भूकंप के झटके हल्के थे और गनमीत रही कि किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.
भूकंप का केंद्र कच्छ की जमीन से 10 किलोमीटर नीचे दर्ज किया गया. धरती हिलने से सुबह-सुबह सो रहे लोग अचानक जग गए और सहम गए. झटके कुछ ही सेकंड तक महसूस किए गए. इस दौरान कुछ लोग घरों से बाहर भाग आए. वहीं, कुछ लोगों को पंखे, बिस्तर और हल्की चीजें हिलने का एहसास भी हुआ.
भूकंप के झटके इतने स्पष्ट थे कि घरों में रखी वस्तुएं हिलने लगीं. कंपन महसूस होते ही लोग एहतियातन अपने घरों से बाहर निकल आए. गौरतलब है कि कच्छ जिला भूकंपीय दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है, जहां हर साल औसतन 80 से ज्यादा भूकंप के झटके दर्ज किए जाते हैं.
कच्छ में बार-बार भूकंप आने के कारणों को लेकर लंबे समय से सवाल उठते रहे हैं. अब इस रहस्य से पर्दा उठता नजर आ रहा है. गांधीनगर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ सीस्मोलॉजिकल रिसर्च (आईएसआर) और हिमाचल प्रदेश की महाराजा अग्रसेन यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों द्वारा की गई एक नई स्टडी में इसका वैज्ञानिक आधार सामने आया है.
इसे भी पढ़ें:-8 राज्यों में बेहद घने कोहरे की चेतावनी, यूपी में बढ़ी गलन से ठंड