Gujarat Bus Accident: गुजरात से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर एक यात्री बस सड़क पर लगे रेलिंग को तोड़कर करीब 25 फीट नीचे जा गिरी. इस हादसे में दौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना (Gujarat Bus Accident) गुजरात के खेड़ा जिले के नडियाद क्षेत्र की है. पुलिस का कहना है कि इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए है. हालांकि हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी सहित पुलिस जवान मौके पर मुस्तैद हैं.
Gujarat Bus Accident: सीमेंट टैंकर के कारण हुआ हादसा
घटना स्थल पर पहुंचे एसपी राजेश गढ़िया ने बताया कि बस यात्रियों को लेकर अहमदाबाद से पुणे जा रही थी. इा दौरा न बस में करीब 23 यात्री सवार थे. बताया जा रहा है कि पुणे जाते वक्त हाइवे पर एक सीमेंट टैंकर अचानक बाईं ओर मुड़ गया और बस से टकरा गया. जिसके चलते बस अनियंत्रित हो गई और रेलिंग तोड़कर नीचे गिर गई. इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई और कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़े:-Pakistan: ईरान ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर किया हमला, जैश अल अदल का शीर्ष कमांडर ढेर