Lok Sabha Election 2024: भले ही लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को आने है, लेकिन भाजपा ने गुजरात के सूरत लोकसभा सीट से पहले ही जीत हासिल कर ली है. इस एक सीट से भाजपा उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं.
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा रद्द
दरअसल, बीते दो तीन दिनों से इस लोकसभा सीट को लेकर हलचल चल रही थी. कांग्रेस प्रत्याशी नीलेश कुंभानी के फॉर्म को लेकर बीजेपी की तरफ से आपत्ति दर्ज करायी गयी थी. इसी मामले में रविवार को सुनवाई हुई और कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा अमान्य कर रद्द कर दिया गया.
वहीं, आज फॉर्म वापस लेने की प्रक्रिया के दौरान बसपा प्रत्याशी प्यारेलाल ने भी अपना फॉर्म वापस ले लिया है, इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी को निर्विरोध घोषित कर दिया गया है.
इसे भी पढ़े:- Operation Meghdoot: दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में चला था ‘ऑपरेशन मेघदूत’, पाक के मंसूबों पर फिरा पानी