Haryana: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हांसी को जिला बनाने की घोषणा कर दी है. एक हफ्ते में हांसी को जिला बनाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. हांसी के जिला बनने के साथ ही अब हरियाणा में कुल 23 जिले हो जाएंगे. हांसी विकास रैली में सीएम सैनी ने यह ऐलान किया. सीएम ने कहा कि मैं आज हांसी को हरियाणा का 23वां जिला बनाने की घोषणा करता हूं. सीएम के इस ऐलान के बाद ही सभा में मौजूद लोगों ने इसका खुले दिल से स्वागत किया है.
हांसी में क्या-क्या होगा?
हांसी जिले में दो उपमंडल, तीन तहसील और एक उप-तहसील बनाई जाएगी. हांसी में 97 राजस्व गांव और 110 ग्राम पंचायत शामिल की जाएगी. हांसी जिले के लिए बनाए गए ड्राफ्ट के अनुसार वर्तमान में जो पुलिस जिले का सीमांकन हैं, उसी को राजस्व जिले का सीमांकन माना जाएगा. हांसी के जिला बन जाने के बाद अब हांसी के लोगों को डीसी से मिलने के लिए हिसार की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा. हांसी में ही डीसी बैठा करेंगे. इसके साथ ही केस की पैरवी के लिए हिसार जिला कोर्ट नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि जिला बन जाने के बाद जिला एवं सत्र न्यायालय का गठन कर दिया जाएगा. जिला बन जाने के बाद हांसी को अलग से बजट मिलेगा जिससे हांसी के विकास में तेज़ी आएगी.
सीएम ने किया था वादा
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 17 अगस्त 2024 को अनाज मंडी आयोजित जन आशीर्वाद रैली में हांसी को पूर्ण जिला बनाने का वादा किया था. हांसी को जिला बनाने की मांग पिछले 12 साल से उठाई जा रही है. जन आशीर्वाद रैली में सीएम ने पूरे विश्वास के साथ कहा था कि विधानसभा चुनाव जीतने के बाद हांसी में डीसी बैठेगा. अब सीएम ने हांसी की जनता से किया ये वादा पूरा कर दिया है.
घोषणा के साथ दी कई सौगातें
सीएम नायब सिंह ने सबसे पहले 61 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से बरवाला ब्रांच से हांसी शहर के लिए पानी प्रबंधन परियोजना का शिलान्यास किया. यह परियोजना हांसी शहर और आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति को मजबूत करेगी. इसके अलावा, ढंढेरी गांव में 7.42 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित 33 केवी बिजली सब स्टेशन का उद्घाटन किया गया. इसी तरह, लोहारी राघो गांव में 8 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से बने 33 केवी क्षमता वाले बिजली सब स्टेशन का भी उद्घाटन हुआ.
हांसी में कई मशहूर ऐतिहासिक जगहें हैं इसमें बरसी गेट, काली देवी मंदिर, जैन और बौद्ध विरासत, पृथ्वीराज चौहान का किला, चार कुतुब शामिल है.
इसे भी पढ़ें:-लूथरा ब्रदर्स की हुई भारत वापसी, गोवा पुलिस ने किया गिरफ्तार