Haryana Budget Session: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज अपने दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया. इस दौरान सीएम ने पांच लाख से अधिक किसानों के कर्ज का ब्याज और पेनाल्टी माफी की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो किसान 30 सितंबर 2023 तक का कर्ज 31 मई 2024 तक जमा कराते हैं, उन किसानों का ब्याज और पैनेल्टी माफ होगा.
Haryana Budget: वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना में संशोधन का प्रस्ताव
इसके अलावा, सीएम ने बताया साल 2013-14 में सामाजिक सुरक्षा पेंशनों के लिए 1753 करोड़ रुपए खर्च किए गए. जिसे वित्तीय वर्ष 2024-25 में बढ़ाकर 10,97 करोड़ रुपए प्रक्षेपित है, जो कुल बजट परिव्यय का 5.78 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि पेंशनभोगियों को लाभ प्रदान करने के लिए वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना में संशोधन करने का प्रस्ताव किया गया है.
Haryana Budget: 45 लाख से अधिक परिवार आयुष्मान भारत के लाभार्थी
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि 45 लाख से अधिक परिवार आयुष्मान भारत के लाभार्थी, 1.11 करोड़ आयुष्मान भारत कार्ड उपलब्ध कराए गए हैं. उन्होंने बताया कि साल 2022-23 में 2.67 लाख लाभार्थियों को 385 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की गई. वहीं, साल 2023-24 में अब तक 5.21 लाख से ज्यादा व्यक्तियों को 765 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जा चुकी है.
Haryana Budget: गरीबों के छतों पर रूफटॉप सौर पैनल होंगे स्थापित
इसके अलावा सूर्योदय योजना के अंतर्गत मध्यम वर्ग और गरीब लोगों के घरों की छतों पर रूफटॉप सौर पैनल स्थापित किए जाएंगे. बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा 2 किलोवॉट के पैनल के लिए 60,000 रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाएगी. वहीं, 1 लाख गरीब परिवार, जिनकी औसत मासिक बिजली खपत 200 यूनिट तक है और जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपए तक, के लिए 50,000 रुपए तक की अतिरिक्त सहायता योजना शुरू करने का प्रस्ताव किया गया है.
इसे भी पढ़े:- वैश्विक मंच पर सांस्कृतिक रूप से बुलंद हो रही काशी की आभाः सीएम योगी